यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया वापसी करने को तैयार हैं। वह समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' में आने के बाद बुरी तरह से फंस गए थे। इस वजह से उन्होंने कुछ समय के लिए अपने काम से दूरी बना ली थी। हाल ही में यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी टीम के साथ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रणवीर लिखा, 'मैं अपने फैंस का धन्यवाद करना चाहूंगा। एक नया चैप्टर शुरू होता है। री बर्थ'।
यूट्यूबर ने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने मुश्किल समय में उनका साथ दिया। रणवीर के पोस्ट पर कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने अपना रिएक्शन दिया। तन्मय ने रणवीर के पोस्ट पर कई कमेंट किए हैं।
ये भी पढ़ें- सलमान की 'सिकंदर' पहले दिन पड़ी फीकी, नहीं टूटा 'छावा' का रिकॉर्ड
तन्मय ने उड़ाया रणवीर का मजाक
तन्मय ने लिखा, 'अपने बचे हुए सब्सक्राइबर्स के साथ फोटो खिंचवाना अच्छा है'। इसके अलावा उन्होंने लिखा, 'वास्तव में हमें तुम्हारी याद नहीं आई'। अन्य कमेंट में तन्मय ने लिखा, 'अगर आप भी ब्री प्राक का पॉडकास्ट चाहते हैं तो इस कमेंट को लाइक करें'।


कॉमेडियन आशीष चंचलानी ने भी रणवीर के कमबैक पोस्ट पर कमेंट लिखा, 'लव यू, अगली बार मैं तुमसे मिलूं तो मेरे आस पास कोई जोक मत करना'। आपको बता दें कि इस विवाद में रणवीर के साथ अशीष चंचलानी भी फंसे थे। उनसे भी पुलिस ने पूछताछ की थी।
रणवीर ने अपने यूट्यूब चैनल पर 30 मार्च को 'लेट्स टॉक' नाम का वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में यूट्यूबर ने अपने बुरे समय के बारे में बात की। साथ ही मुश्किल समय में जिन लोगों ने साथ दिया उनका आभार जताया है।
ये भी पढ़ें- सेट पर लेट आना, काम के लिए सीरियस नहीं हैं सलमान, पहली बार दिया जवाब
किस वजह से विवाद में थे रणवीर
पिछले महीने रणवीर अलाहबादिया समय रैना के शो 'इंडिया गेट लेटेंट' में शामिल हुए थे। शो में उन्होंने माता-पिता को लेकर अभद्र कमेंट किया था जिसकी वजह से जमकर विवाद हुआ था। इस वजह से उन पर अलग-अलग जगहों से एफआईआर दर्ज हुई थी। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद रणवीर ने माफी मांग ली थी। 'इंडिया गॉट लेटेंट' के उस पैनल में समय के साथ रणवीर, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा शामिल थीं। पोडकॉस्ट में शामिल होने वाली सभी गेस्ट के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।