‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ एक बार फिर अपने तीसरे सीजन के साथ हसी पिटारा खोलने जा रहा है। इस बार की शुरुआत और भी शानदार होने वाली है, क्योंकि पहले एपिसोड में कपिल के मेहमान बनकर आए हैं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान। इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और दर्शकों ने इसे खूब पसंद भी किया।
शो के होस्ट कपिल शर्मा सलमान खान से उनकी शादी को लेकर मजाकिया अंदाज में सवाल किया। कपिल ने आमिर खान का उदाहरण देते हुए कहा, ‘आमिर भाई ने तो अपनी गर्लफ्रेंड को मीडिया से इंट्रोड्यूस करा दिया, वो रुक नहीं रहे और आप शुरू ही नहीं कर रहे।’ इस पर सलमान खान का जवाब सुनकर हर कोई हंस पड़ा।
सलमान खान ने आमिर पर कही यह बात
सलमान ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘सच बताऊं तो आमिर अलग ही लीग में हैं। वो परफेक्शनिस्ट हैं, जब तक शादी में भी परफेक्शन नहीं मिलेगा, वो रुकेंगे नहीं।’ सलमान की यह बात सुनकर दर्शक, कपिल और मंच पर मौजूद सभी लोग हंसते रह गए।
यह भी पढ़ें: 10 घंटे लगातार काम करना गलत या सही? एक्ट्रेस जेनेलिया ने बताई सच्चाई
इसके साथ प्रोमो में दिखाया गया है कि कई बॉलीवुड सितारों के डुप्लीकेट सलमान खान के साथ मंच पर आते हैं। तीन अलग-अलग लुक वाले सलमान खान के हमशक्ल भी मंच पर नजर आते हैं, जिससे पूरा माहौल और भी मजेदार बन जाता है।
सीजन तीन के पहले एपिसोड में कृष्णा अभिषेक भी लोगों को अपने जोक से हंसाते हुए नजर आएंगे। प्रोमो में लड़की के गेटअप में सलमान खान को रिझाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। वह सलमान से कहते हैं, ‘टाइगर अभी ज़िंदा है।’ इस पर सलमान जवाब देते हैं, ‘लेकिन तुम्हारे लिए नहीं।’ यह सुनकर स्टेज पर मौजूद सभी लोग हंसी रोक नहीं पाए।
हुई नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी
इस बार के सीजन में एक और खास बात यह है कि नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो रही है। वह पहले एपिसोड में अर्चना पूरन सिंह के साथ गेस्ट जज के रूप में नजर आएंगे। सिद्धू और अर्चना दोनों की मौजूदगी ने शो में पुरानी यादें ताजा कर रही हैं।