पिछले तीन साल में तीन हिंदी फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की है। ये तीनों फिल्में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। एक की कहानी प्रतिशोध क है। दूसरी पैन इंडिया मूवी है और तीसरी एक्शन पीरियड ड्रामा मूवी है। इन तीनों फिल्मों में एक ही हीरोइन है। क्या आप सोच पाए नाम। हम बात कर रहे हैं रश्मिका मंदाना की।
रश्मिका की साल 2023 में रणबीर के साथ 'एनिमल' आई थी। 2024 में अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा 2' और इस साल विक्की कौशल के साथ 'छावा' रिलीज हुई है। ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई है। पिछले 16 महीनों में रश्मिका की तीन फिल्में रिलीज हुई। ये सभी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। तीनों फिल्मो ने मिलाकर 3300 करोड़ की कमाई की है। हालांकि 'छावा' की कमाई जा रही है।
ये भी पढ़ें- 'लापता लेडीज' है 'घूंघट के पट खोल' की कॉपी! फिल्म मेकर ने दिया हिंट
बॉक्स ऑफिस क्वीन बनीं रश्मिका
'छावा' ने वर्ल्ड वाइड 700 करोड़ का बिजनेस किया है। खास बात ये है कि रश्मिका कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों से आई है। इसके बावजूद हिंदी में उनकी फिल्में कमाल कर रही है। इन तीनों ही फिल्मों ने हिंदी में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इस समय रश्मिका बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस हैं जिनकी फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई की है।
रश्मिका इस रेस में सबसे आगे हैं। एक्ट्रेस ने इस मामले में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ को पीछे छोड़ दिया है। साल 2025 भी रश्मिका के लिए शानदार रहने वाला है। इस समय वह अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में है।
ये भी पढ़ें- गोविंदा ने फैन को मारा था थप्पड़, 9 साल तक चला था केस, जानें विवाद
इन फिल्मों में नजर आएंगी रश्मिका
'सिकंदर' में रश्मिका सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। ये एक बिग बजट मूवी है। ये फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी। फिल्म के गाने और टीजर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। रश्मिका इन दिनों अपनी हॉरर -कॉमेडी फिल्म 'थामा' की शूटिंग कर रही है। इस फिल्म में रश्मिका के साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं। इसके अलावा वह पैन इंडिया एक्शन फिल्म 'कुबेरा' में नजर आएंगी।