बॉलीवुड में जेंडर पे गैप हमेशा एक मुद्दा रहा है, जहां पर मेल सुपरस्टार्स को अभिनेत्रियों से ज्यादा पैसे मिलते हैं। कई बॉलीवुड एक्ट्रेस इस बारे में बात कर चुकी हैं। उनका कहना हैं कि दोनों को बराबर का पैसा मिलना चाहिए। आज हम आपको एक इसी बात से जुड़ा एक किस्सा सुना रहे हैं।
साल 2003 में करण जौहर की 'कल हो ना हो' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में करण लीड एक्ट्रेस को साइन करना चाहते थे लेकिन उन्होंने शाहरुख जितनी फीस की डिमांड की थी। इस वजह से करण ने उस एक्ट्रेस की जगह प्रीति जिंटी का कोस्ट किया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस की क्लासिक हिट बन गई। Eआइए जानते हैं कौन है वह अभिनेत्री।
ये भी पढ़ें-अमन वर्मा लेंगे पत्नी वंदना लालवनी से तलाक, 9 साल बाद टूटा रिश्ता
प्रीति नहीं इस एक्ट्रेस को साइन करना चाहते थे करण
दरअसल अमन माथुर और रोहित पटेल के किरदार के लिए पहली पसंद शाहरुख और सैफ अली खान थे। करण नैना कैथरीन कपूर के किरदार के लिए करीना को कास्ट करना चाहते थे। हालांकि 'उड़ता पंजाब' अभिनेत्री ने कहा कि वह फिल्म में उतने पैसे लेंगी जितने शाहरुख को मिल रहे है। करण ने करीना से रिक्वेस्ट की लेकिन बात नहीं बनी। दोनों के बीच में मनमुटाव इतना बढ़ गया कि उनकी 18 महीने तक एक दूसरे से बात नहीं हुई थी। दोनों साथ तब आए जब करण के पिता का देहांत हो गया।
करण ने अपनी किताब एन अनसूटेबल बॉय में इसका जिक्र किया है। उन्होंने अपनी किताब में लिखा था कि 'मुझसे दोस्ती करोगी' के रिलीज के बाद मैंने करीना को 'कल हो ना हो' के लिए कॉल किया था। उसने कहा था कि मैं फिल्म में शाहरुख को जितना मिल रहा है उतने पैसे लूंगी। मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की। मैंने कॉल किया। उन्होंने फोन नहीं उठाया। मेरे पिता ने कहा कि छोड़ दो और हमने प्रीति को साइन किया।
ये भी पढ़ें- 'चिकनी चमेली' गाना गाने पर श्रेया को है शर्मिंदगी, जानें वजह
करीना से बंद थी बात चीत
2004 में मेरे पिता यश जौहर के कैंसर के बारे में पता चलने के बाद करीना ने कॉल किया था। हम दोनों चुप थे। उसने कॉल पर कहा, 'मुझे नहीं पता मैं तुमसे क्या कहूं। मैंने कहा तुम कुछ मत कहो, मैं जानता हूं तुम वहां हो'। जब मेरे पिता का निधन हुआ तो वह शूटिंग के लिए बैंकॉक में थीं। हमने चीजों को ठीक नहीं किया था। शूटिंग खत्म होते ही वह सीधा हमारे घर आ गईं। हमने पूरी रात बात करने में बीता दी। हमने वहीं से शुरू किया जहां पर हम थे।