logo

ट्रेंडिंग:

Pushpa 2 नहीं तोड़ पाई ये रिकॉर्ड, महज 3 करोड़ में बनी है मलयालम फिल्म

2024 में अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसके बावजूद 'पुष्पा 2' इस मलयालम फिल्म का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई।

Pushpa 2

पुष्पा 2 (क्रेडिट इमेज- इंस्टाग्राम हैंडल)

साल 2024 हिंदी सिनेमा के लिए शानदार रहा। इस साल अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' और 'कल्कि 28989 एडी' ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का बिजनेस किया। पिछले साल 3 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की। इस लिस्ट में 'पुष्पा 2', 'स्त्री 2' और 'कल्कि 2898 एडी' का नाम शामिल है। वहीं, सबसे ज्यादा प्रॉफिट इस लो बजट फिल्म ने कमाया है। इस फिल्म को बनाने में महज 3 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। हालांकि इस मूवी में कोई बड़ा स्टार नहीं है। आइए इस फिल्म के बारे में जानते हैं।

 

2024 में मलयालम फिल्म 'प्रेमालु' ने सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाया। इस फिल्म में बनाने में 3 करोड़ का खर्च आया था। 'प्रेमालु' में कोई बड़ा स्टार नहीं था। भले ही इस फिल्म को शुरुआत में स्लो स्टार्ट मिला था लेकिन माउथ पब्लिसिटी की वजह से बहुत प्रॉफिट हुआ है। इस फिल्म ने 136 करोड़ की कमाई की। ये मलयालम इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। 

 

'प्रेमालु' ने कमाया सबसे ज्यादा प्रॉफिट

 

फिल्म को अपने बजट से 45 गुना ज्यादा प्रॉफिट हुआ। ये इस साल की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म बन गई है। 'प्रेमालु' से पहले 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'जय संतोषी मां' ने कम बजट में धुआंधार कलेक्शन किया था। बिग बजट फिल्में कभी इतना प्रॉफिट नहीं कमा सकती क्योंकि उनका बजट बहुत ज्यादा होता है।

 

जानें इन फिल्मों का प्रॉफिट

 

'पुष्पा 2' ने वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने अपने बजट से 5 गुना ज्यादा कमाई की है। 'कल्कि 2898 एडी' का बजट 600 करोड़ था और फिल्म ने अपने बजट से दोगुना प्रॉफिट कमाया। 'स्त्री 2' ने अपने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई की। श्रद्धा की फिल्म को बनाने में 90 करोड़ का खर्च आया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 875 करोड़ का बिजनेस किया। 'प्रेमालु' का निर्देशन गिरिश एडी ने किया है। ये एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है। फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकार न्यू कमर्स हैं।

 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap