साल 2024 सिनेमालवर्स के लिए बहुत अच्छा रहा। इस साल कई बिग बजट फिल्म रिलीज हुई हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। 5 दिसंबर को पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने सिर्फ बॉक्स ऑफिस ही नहीं वर्ल्डवाइड भी सबसे ज्यादा कमाई की है। इस फिल्म ने हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई की है। 'पुष्पा 2' ने वर्ल्डवाइड 1700 करोड़ का कलेक्शन किया है। क्या आप जानते हैं किस फिल्म ने प्रॉफिट के मामले में 'पुष्पा 2' को पीछे छोड़ दिया है।
हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड फिल्म 'टेरीफायर 3' की। इस फिल्म का निर्देशन डेमियन लियोन ने किया है। फिल्म की कहानी सुपर नेचुरअल हॉरर पर आधारित है। फिल्म की कहानी ने लोगों का खूब ध्यान खींचा है। इस फिल्म का पहला पार्ट टेरीफायर (2016) और टेरिफायर 2 (2021) में रिलीज हुई थी। इस साल फिल्म का तीसरा पार्ट रिलीज हुआ है। फिल्म की कहानी में हॉरर के साथ सस्पेंस का फुल तड़का है।
'टेरीफायर 3' ने इस साल कमाया सबसे ज्यादा प्रॉफिट
इस फिल्म को बानने में 2 मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। फिल्म ने 89 मिलियन डॉलर की कमाई की है जो कि इसके बजट से 45 गुना ज्यादा है। 'टेरीफायर 3' इस साल की सबसे प्रॉफिटेबल फिल्म है। मार्वल की 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने 1.33 बिलियन डॉलर की कमाई की थी जबकि इसका बजट 200 मिलियन डॉलर था। फिल्म ने अपने बजट से 5-6 गुना ज्यादा की कमाई की थी। वहीं, 'जोकर' भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
भारत में अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ रुपये है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1700 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने बजट से 3 गुना ज्यादा कमाई की है। 'पुष्पा 2' के मुकाबले 'टेरीफायर 3' बहुत बड़ी हिट है। 'टेरीफायर 3' इस साल 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।