बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते सनी देओल की फिल्म 'जाट' रिलीज हुई। एक्शन ड्रामा फिल्म 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। मेकर्स को उम्मीद थी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' की तरह धमाल मचाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म 'गुड बेड अग्ली' चर्चा में बनी हुई है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म का निर्देशन अधिक रविचंद्रन ने किया है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों ने कितने करोड़ की कमाई की।
ये भी पढ़ें- सनी की 'जाट' नहीं तोड़ पाई 'गदर 2' का रिकॉर्ड, पहले दिन हुई इतनी कमाई
जाट' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सनी देओल के साथ 'जाट' में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, सैयामी खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। वह सााउथ के जाने माने निर्देशक हैं। 'जाट' उनकी पहली हिंदी फिल्म है। फिल्म ने पहले दिन 9. 5 करोड़ का बिजनेस किया था। दो दिनों में फिल्म ने कुल मिलाकर 16.5 करोड़ का बिजनेस किया है। कमाई के मामले में अजीत की 'गुड बेड अग्ली' गदर मचा रही है।
'गुड बेड अग्ली' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ये भी पढ़ें- स्टेप से लेकर लुक तक, Raid 2 का 'नशा' गाना है 'आज की रात' की कॉपी!
साउथ सुपरस्टार अजित की फिल्म 'गुड बेड अग्ली' को सिनेमाघरों में धुआंधार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का बिजनेस किया था। दो दिनों में फिल्म ने 75 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म में अजती के साथ तृष्णा कृष्णन, अर्जुन दास, जैकी श्रॉफ और प्रिया प्रकाश वॉरियर जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी देओल के पास कई फिल्म पाइपलाइन में हैं जिसमें 'लाहौर 1947', 'बॉर्डर 2' और 'बाप' जैसी फिल्मों का नाम शामिल हैं। वहीं, अजीत कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।