logo

ट्रेंडिंग:

जया ने Toilet Ek Prem Katha पर कसा था तंज, प्रोड्यूसर ने दिया जवाब

अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के नाम को लेकर जया बच्चन ने तंज कसा था। अब इस कंट्रोवर्सी पर फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने अपना रिएक्शन दिया है।

toilet ek prem katha

टॉयलेट: एक प्रेम कथा पोस्टर (Photo Credit: Akshay Instagram Handle)

वेटरन अभिनेत्री जया बच्चन ने हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का मजाक उड़ाया था। उन्होंने फिल्म को फ्लॉप बताया था। फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने जया बच्चन के बयान पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा, 'जया जी से इस तरह की बात सुनना बहुत ही दुखद है'। प्रेरणा ने कहा, 'उन्हें पहले फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देख लेना चाहिए'। 

 

डायरेक्टर ने कहा, 'मैं पहले कहना चाहूंगी कि मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। मैंने 'गुड्डी', 'उपहार', 'अभिमान' और 'मिली' समेत कई फिल्में देखी हैं। मैंने उनका काम देखा है। उनके मुंह से इस तरह की बातें सुनना दुखद है कि हमारी फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' फ्लॉप है। मैम को पहले बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख लेना चाहिए। हमारी फिल्म ने अच्छा प्रॉफिट कमाया था। ये साल 2017 की टॉप 5 फिल्मों में से एक थी'।

 

ये भी पढ़ें - ऐश्वर्या की कॉल से ही डर जाते हैं अभिषेक बच्चन, ऐसा क्या कहती हैं?

 

फिल्म की प्रोड्यूसर ने दिया जया को जवाब

 

उन्होंने आगे कहा, 'मैं जया बच्चन को ये फिल्म जरूरी दिखाना चाहूंगी और इसके टाइटल के पीछे की वजह बताना चाहूंगी। हम शुरुआत में इस फिल्म के टाइटल को लेकर निश्चत नहीं थे क्योंकि इसके टाइटल में एक लव स्टोरी के पहले टॉयलेट शब्द पहला था लेकिन एक प्रोड्यूसर के तौर पर हमने रिस्क लिया'। 

 

फिल्म की निर्देशक ने कहा, 'जया मैम ने अपने करियर में कितना ज्यादा रिस्क लिया है। उन्होंने 'दूसरी सीता' की थी जिसमें वह एब्यूसिव हसबैंड की हत्या कर देती है। 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' बनाने पर मुझे गर्व है। मुझे बहुत खुशी होगी कि अगर जय मैम मुझे ये फिल्म दिखाने का मौका दें'।

 

ये भी पढ़ें -  'केसरी 2' में अक्षय दिखाएंगे जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की कहानी

 

जया ने 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' को उड़ाया था मजाक  

 

जया ने फिल्म का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि मैं इस तरह की नाम वाली फिल्में देखना पंसद करूंगी। 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ये भी कोई नाम है। आप लोग बताइए कि क्या इस तरह के नाम वाली फिल्म को देखना पसंद करेंगे। उस समय कुछ लोगों ने अपना हाथ उठाया और उन्होंने फिल्म को फ्लॉप बताया है।

 

साल 2017 में ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 316.97 करोड़ का बिजनेस किया था।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap