logo

ट्रेंडिंग:

परवीन बॉबी की बॉयोपिक में दिखेंगी तृप्ति डिमरी, OTT पर कब होगी रिलीज

तृप्ति डिमरी अब परवीन बॉबी की बॉयोपिक में नजर आएंगी। उनकी लाइफ काफी कंट्रोवर्सी से भरी हुई थी। आइए इस ओटीटी प्रोजेक्ट के बारे में जानते हैं।

Triptii Dimri

तृप्ति डिमरी (Photo Credit: Triptii Insta Handle)

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के सितारे बुलंदियों पर है। उनके पास कई बिग बजट फिल्में पाइपलाइन में हैं। बड़े पर्दे के बाद तृप्ति एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जलवा बिखरने को तैयार है। वह बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री परवीन बॉबी पर बन रही बायोपिक में नजर आएंगी। इस खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। 

 

परवीन बॉबी की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी थीं। वह अपने समय की टॉप एक्ट्रेस थीं। उनके काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ सुर्खियों में थीं। फैंस को उम्मीद है उन पर बन रही सीरीज में उनकी जिंदगी से जुड़े  दिलचस्प किस्से सामने आएंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए तृप्ति भी काफी एक्साइटेड हैं। आइए इस प्रोजेक्ट से जुड़ी बाकी बातों के बारे में जानते हैं।

 

ये भी पढ़ें- 'कही ऊंच नीच ना हो जाए', माधुरी संग रेप सीन को लेकर डरे थे गोविंद

 

परवीन बॉबी का किरदार निभाएंगी तृप्ति

 

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, तृप्ति इस सीरीज में परवीन बॉबी का किरदार निभाएंगी। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। 'द स्काई ईज पिंंक' की निर्देशक सोनाली बोस इसका निर्देशन करेंगी। तप्ति ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी डेट्स लॉक कर दी है।

 

सोनाली बोस और उनकी टीम ने काम शुरू कर दिया है। इससे पहले तृप्ति की 'बुलबुल' और 'कला' भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इन दोनों फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।

 

ये भी पढ़ें- 'जानबूझकर क्रिएट किया ड्रामा', अशनीर ग्रोवर ने सलमान से फिर लिया पंगा

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति विशाल भारद्वाज की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म में वह शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म इस साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में तृप्ति और शाहिद के अलावा नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का नाम 'अर्जुन उस्तारा' है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक फिल्म के नाम का ऐलान नहीं किया है। इसके अलावा वह 'धड़क 2' में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ दिखाई देंगी।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap