लंबी कानूनी लड़ाई के बाद प्रोड्यूसर अमित जानी की फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था। फिल्म रिलीज के बाद भी प्रोड्यूसर अमित जानी की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही है। उन्होंने दावा किया है कि फिल्म रिलीज के बाद से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।
अमित ने बताया, 'उन्हें अनजान नंबरों से लगातार कॉल आ रहे हैं जिसमें संदिग्ध व्यक्ति ने उन्हें बॉम या गोली से मारने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम तरबेज बताया है और वह बिहार का रहने वाला है। मैं अधिकारियों से अपील करता हूं कि तरबेज के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार करें। जानी ने अपने पोस्ट में गृह मंत्री, प्रधानमंत्री के साथ यूपी पुलिस और राज्य सरकार को टैग किया है'।
यह भी पढ़ें- रजनीकांत की कुली या ऋतिक की War 2, एडवांस बुकिंग में किसने मारी बाजी?
प्रोड्यूसर अमित जानी ने लगाई मदद की गुहार
केंद्र सरकार ने मुहैया करवाई थी Y+ सिक्योरिटी
पिछले महीने केंद्र सरकार ने अमित जानी को Y+ सिक्योरिटी दी थी। उन्होंने पुलिस से मांग की थी उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। उन्होंने कहा था मैं लगातार कट्टरपंथी समाज के निशान पर हूं जिनसे मेरी जान को खतरा है। सिक्योरिटी मिलने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का धन्यवाद भी किया था। Y+ सिक्योरिटी में 24 घंटे व्यक्ति की सुरक्षा के लिए कमांडो सहित 8 से 11 पुलिस कर्मी शामिल होते हैं।
क्यों विवाद में थी फिल्म?
दरअसल जमीयत उलेमा ए हिंद ने दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की याचिका दायर की थी। संगठन ने अपनी याचिका में कहा था कि इस फिल्म के जरिए हमारी छवि को खराब किया जा रहा है जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने इस फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी थी। कानूनी लड़ाई के बाद इस फिल्म को 8 अगस्त को पूरे भारत में रिलीज किया गया। पहले यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन सेंसरशिप और कानूनी पचड़े में फंसने की वजह से इसके रिलीज में देरी हुई। फिल्म में विजय राज ने दर्जी कन्हैया लाल की भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें- 50 साल पूरे होने पर 'शोले' 4K में होगी री रिलीज, फैंस क्यों है निराश
फिल्म की कहानी दर्जी कन्हैया लाल की है जिसकी बेरहमी से दिनदहाड़े साल 2022 में हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या करने वाले मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अटारी और गौस मोहम्मद फिलहाल जेल में है। पुलिस इस मामले की अभी भी जांच कर रही है।