'हाउस अरेस्ट’ शो में ऐसा क्या हो रहा है जो विवादों में आ गए एजाज खान?
एक्टर एजाज खान इन दिनों अपने शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर चर्चा में हैं। इस इस शो पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लग रहे हैं। पढ़ें पूरा विवाद क्या है।

हाउस अरेस्ट होस्ट एजाज खान, Photo Credit: X/Social Media
एजाज खान का रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' अपने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट के कारण विवादों में घिर गया है। इस शो को बिग बॉस जैसे फॉर्मेट पर बनाया गया है, जो उल्लू ऐप पर 20 अप्रैल से स्ट्रीम हो रहा है। इसके कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसके बाद से यह शो भारी आलोचना का सामना कर रहा है। लोग इसे भारतीय संस्कृति और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ मान रहे हैं और कई राजनेताओं ने इसे बंद करने की मांग की है। क्या है पूरा विवाद आइये समझें।
अश्लील और आपत्तिजनक कंटेट
शो की कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिनमें कंटेस्टेंट्स को अंडरगारमेंट्स उतारने और कामसूत्र की सेक्स पोजीशन्स दिखाने जैसे टास्क दिए गए। एक वीडियो में एजाज खान एक महिला कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि उसे कितनी सेक्स पोजीशन्स पता हैं और जब वह जवाब नहीं दे पाती तो अन्य कंटेस्टेंट्स को लाइव कैमरे के सामने पोजीशन्स दिखाने को कहा जाता है। इन क्लिप्स के वायरल होने के बाद दर्शकों ने इसे अश्लील और भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'यह शो समाज और संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहा है।'
शो में ज्यादातर अनजाने चेहरे, जैसे यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स हैं। वहीं, शो में गहना वशिष्ठ जैसी एक्ट्रेस भी हैं, जो ‘गंदी बात’ जैसे बोल्ड शो में काम कर चुकी हैं और अश्लील कंटेंट के लिए जेल भी जा चुकी हैं। उनकी मौजूदगी ने विवाद को और हवा दी है।
यह भी पढ़ें: सोहेल खान ने 3 करोड़ में खरीदी थी दुकान, अब मिलेगा 10 करोड़ किराया
सोशल मीडिया पर भड़का लोगों का गुस्सा
वायरल क्लिप्स के बाद एक्स और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया। एक यूजर ने लिखा, 'एजाज खान ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दीं। यह नारी गरिमा की हत्या है।' कई यूजर्स ने पूछा कि जब समय रैना जैसे शो पर विवाद हुआ, तो ‘हाउस अरेस्ट’ पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? उन्होंने उल्लू ऐप को 'युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाला' बताया और इसे बैन करने की मांग की। कुछ ने इसे 'भारतीय संस्कारों का अपमान' करार दिया और मेकर्स, कंटेस्टेंट्स और उल्लू ऐप पर भी कार्रवाई की मांग की।
On March 14, 2024, the I&B Ministry had blocked 18 OTT platforms, which were found to be streaming obscene and pornographic content.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 1, 2025
The 18 Banned OTT Apps
The apps blocked by the government were primarily platforms distributing explicit material. The following 18 apps were…
सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा?
शिवसेना (UBT) सांसाद प्रियंका चतुर्वेदी ने शो पर अश्लीलता फैलाने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि उल्लू ऐप और ऑल्ट बालाजी जैसे प्लेटफॉर्म्स सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रतिबंधों से बच रहे हैं। उन्होंने इस मु्द्दे को संसदीय स्थायी समिति में उठाया और जवाब का इंतजार कर रही हैं। भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि 'यह नहीं चलेगा, हमारी कमेटी इस पर कार्रवाई करेगी।' महाराष्ट्र बीजेपी नेता चित्रा किशोर वाघ ने एक्स पर लिखा, 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर अश्लीलता को खूली छूट देना बंद करें। हाउस अरेस्ट पर तत्काल प्रतिबंध लगाएं।'
यह नहीं चलेगा @MIB_India , हमारी कमिटि इसपर कारवाई करेगी https://t.co/mn2EpYgPVP
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 1, 2025
मुंबई पुलिस ने दर्ज किया FIR
मुंबई पुलिस ने 2 मई को एजाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। वहीं, एजाज ने विवाद पर अब तक कोई सीधा जवाब नहीं दिया है लेकिन 1 मई को उन्होंने एक्स पर लिखा, 'गेम खेलना है तो आपस में खेलो, मेरे साथ गेम मत खेलो।' वहीं, शो के मेकर्स ने भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा के खिलाफ वारंट क्यों जारी हो सकता है? पूरा केस समझिए
एजाज खान और उनके विवाद
बता दें कि एजाज खान का विवादों से पुराना नाता है। वह बिग-ब़ॉस 7 में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से झगड़े के लिए चर्चा में रहे थे। 2021 में ड्रग्स केस में भी उनकी गिरफ्तारी हुई थी और उनकी पत्नी फॉलन गुलीवाला भी हाल ही में ड्र्ग्स मामले में जेल से रिहा हुई हैं। 2018 में ड्रग्स रखने, 2019 में टिकटॉक पर भड़काऊ वीडियो और 2020 में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयानों के लिए उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। एक मॉडल ने उन पर अश्लील मैसेज भेजने और मारपीट का भी आरोप लगाया था।
उल्लू ऐप
उल्लू ऐप 18+ कंटेंट के लिए जाना जाता है और पहले भी विवादों में रहा है। 14 मार्च 2024 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को अश्लील कंटेंट के लिए बैन किया था लेकिन उल्लू और ऑल्ट बालाजी को छोड़ दिया गया, जिस पर प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल उठाए।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap