उर्फी जावेद अपने अतंरगी फैशन सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। कई बार इस कारण से वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होती हैं। वह अपनी बॉडी को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट हैं। उन्होंने हाल ही में अपने लिप फिलर्स हटाने की कोशिश की। इस वजह से उन्हें काफी परेशानी हुई। उनका पूरा मुंह सूज चुका है जिसका कारण से वह कुछ बोल नहीं पा रही हैं।
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिप फिलर्स हटाने का वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने बताया कि जब वह 18 साल की थीं तो लिप फिलिंग सर्जरी करवाई थी। उनके लिप फिलर्स सही तरीके से नहीं हुए थे जिसे वजह से इसे हटा रही है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं 'कालीधर लापता' के लेखक अमितोष? जो 'पंचलाइट' में बने थे गोधन
उर्फी ने हटाए लिप फिलर्स
उर्फी ने कहा कि वह बाद में इसे फिर से करवाएंगी। सर्जरी के दौरान इंजेक्शन लगाने के बाद उनका चेहरा तुरंत सूज गया और लाल हो गया। वीडियो के आखिरी में उन्होंने अपने पूरे चेहरे की हालत दिखाई। उर्फी ने कहा कि वह बाद में पूरे ट्रीटमेंट का रिजल्ट दिखाएंगी। वीडियो के आखिरी में अभिनेत्री ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि आप लिप फिलर्स को किसी अच्छे डॉक्टर से करवाएं।
उर्फी के वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह दिखाना बेहद हिम्मत की बात है। एक शख्स ने लिखा,' यह सिर्फ उर्फी ही कर सकती है। इसके लिए हिम्मत चाहिए'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'उर्फी तुम अब फिलर्स मत करवाना, तुम बेहद खूबसूरत हो'।
क्या होता है लिप फिलर्स
आज कल बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने चेहरे के फीचर्स को शॉर्प दिखाने के लिए तरह तरह के ट्रीटमेंट करवाती हैं। इन दिनों लिप फिलर्स काफी ट्रेंड में हैं। इस ट्रीटमेंट के जरिए पतले होंठों को मोटे और फूले हुए बनाया जाता है। साथ ही इस ट्रीटमेंट के जरिए लिप्स की शेप को ठीक किया जाता है। ये फिलर्स हायल्यूरोनिक एसिड या कैल्शियम हाइड्रोक्सीलापेटाइट के बनाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें- क्या लता के 'अपलम चपलम' गाने की कॉपी है 'दिल पे चलाई छुरियां'?
लिप फिलर्स से पहले एनेस्थेटिक क्रीम लगाया जाता है ताकि दर्द महसूस ना हो। इस ट्रीटमेंट को करवाने के बाद कुछ दिनों तक होंठ सूज हुए लाल दिख सकते हैं। हालांकि यह सामान्य बात है। सिर्फ अभिनेत्रियां ही नहीं आम महिलाएं भी खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए इस तरह का ट्रीटमेंट को करवा रही हैं। हमेशा इस तरह के ट्रीटमेंट्स को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से योग्यता प्राप्त स्किन चिकित्सक से ही करवाएं।