logo

ट्रेंडिंग:

'मंडला मर्डर्स' का ट्रेलर आउट, वाणी संग दिखे 'गुल्लक' के अन्नू भैया

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है।

 Mandala Murders trailer

मंडला मर्डर्स पोस्टर (Photo Credit: Netflix Instagram Handle)

वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता और सुरवीन चावला की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। सीरीज का निर्माण वाईआरएफ एंटरटेनमेंट ने किया है। गोपी पुरथन के निर्देशन में बनी क्राइम थ्रिलर सीरीज 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

 

वाणी इस सीरीज में जासूस की भूमिका में नजर आएंगी। नेटफ्लिक्स ने सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'कुछ रहस्य विज्ञान और विश्वास से परे हैं। मोल चुकाने का समय आ गया है'।

 

यह भी पढ़ें- अक्षय और सैफ 'हैवान' में साथ करेंगे काम, 17 साल बाद फिर बनी जोड़ी

'मंडला मर्डर्स' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

मंडला मर्डर्स के ट्रेलर की शुरुआत चरणदासपुर के जंगल की कहानी से होती है जिसमें बताया जाता है कि एक ऐसा प्राचीन यंत्र है जिसमें जो अपने एक उंगली की आहूति देता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इसके बाद वाणी कपूर की एंट्री बतौर इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर एसपी रिया थॉमस के तौर पर होती है जो जंगल के आसपास के इलाकों में होने वाली मौतों की जांच करती हैं। इस मिशन में रिया की मदद पुलिस ऑफिसक विक्रम सिंह (वैभव राज गुप्ता ) करते हैं। दोनों साथ में मिलकर इन मौतों की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करते हैं।

 

 

यह भी पढ़ें- '12वीं फेल' में बने थे गौरीनंदन, कौन हैं 'मालिक' में छाने वाले अंशुमान

सस्पेंस से भरपूर है 'मंडला मर्डर्स'

इस सीरीज में श्रिया पिलगांवकर, रघुबीर यादव, सुरवीन चावल मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज की कहानी सस्पेंस से भरपूर है। सोशल मीडिया पर लोग सीरीज के ट्रेलर की तारीफ है। एक शख्स ने लिखा, 'प्रधान जी, अन्नू भैया सब साथ में नजर आ रहे हैं'। दूसरे शख्स ने लिखा, 'श्रिया पिलगांवकर, सुरवीन और वाणी सब साथ में है'। तीसरे शख्स ने लिखा, 'यह सीरीज शानदार होगी क्योंकि पंचायत और गुल्लक सब साथ में है'।

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो वाणी कपूर हाल ही में अजय देवगन के साथ फिल्म 'रेड 2' में नजर आई थीं। सुरवीन पंकज त्रिपाठी के साथ वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 4' में नजर आई थीं। फैंस अब वाणी, सुरवीन और श्रिया पिलगांवकर की तिकड़ी को साथ में देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

 

 

 

 

Related Topic:#surveen Chawla

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap