आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में आलिया के साथ वेदांग रैना लीड रोल में थे। इस फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया था। इस फिल्म को लेकर दर्शकों को काफी उम्मीदें थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चल पाई। आलिया की दमदार एक्टिंग भी दर्शकों को थिएटर्स तक लाने में नाकमयाब रही थी। फिल्म के फ्लॉप होने का दोष लोगों ने वासन बाला को दिया था।
फिल्म के निर्देशक वासन बाला को इस वजह से काफी ट्रोल किया गया था। अब फिल्म मेकर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि कैसे वह अपने डायरेक्टर्स को बिगाड़ देती हैं। आइए जानते हैं वासन ने आलिया को लेकर ऐसा क्यों कहा है?
वासन बाला ने आलिया को लेकर कही ये बात
वासन बाला ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं जितने भी निर्देशकों को जानता हूं उन्हें एक बार आलिया के साथ जरूर काम करना चाहिए। उनकी आदत बिगड़ जाएगी और उनकी अगली फिल्म में बैंड बजेगी। उनके साथ काम करने में आपको चिंता करने की जरूत नहीं है। कई बार तो मुझे कुछ कहने की भी जरूरत नहीं होती थी कि कैसा सीन चाहता हूं और वो मेरे जेश्चर से समझ जाती थी कि मुझे कैसा शॉट चाहिए'।
निर्दशक ने आगे कहा, एक दिन मैं और आलिया सेट पर आराम से बैठे थे और हम दोनों उस फन बैंटर को एन्जॉय कर रहे थे क्योंकि सेट पर माहौल बहुत सीरियस था। इसका कारण फिल्म का इंटेंस जोनर था। फिल्म की कहानी भाई-बहन पर आधारित थी। फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 55 करोड़ की कमाई की थी।
'जिगरा' से आलिया ने किया कमबैक
आलिया ने बेटी राहा के जन्म के बाद बॉलीवुड में फिल्म 'जिगरा' से कमबैक किया है। ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में वह दमदार एक्शन सीन करते हुए नजर आई थी। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया इस समय वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' पर काम कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा वह संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' पर काम कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल और रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। ये फिल्म अगले साल 2026 में रिलीज होगी।