अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' से वीर पहाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में वीर के साथ उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान भी लीड रोल में हैं। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। 'स्काई फोर्स' में सारा वीर की पत्नी बनी हैं। फैंस दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को बेताब हैं। वीर से पूछा गया कि उनका सारा अली खान के साथ काम करने का अनुभव कैसा था?
वीर कुछ जवाब देते उससे पहले ही फिल्म के निर्माता दिनेश विजान ने कहा कि आप फ्रेंडशिप या स्त्री फ्रेंडशिप के बारे में पूछ रहे हैं क्योंकि 'स्त्री' में राजकुमार राव के कैरेक्टर विक्की के दिल में श्रद्धा यानी स्त्री के लिए फीलिंग्स थी।
वीर ने बताया एक्स गर्लफ्रेंड संग काम करने का एक्सपीरियंस
वीर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'सारा बहुत ही स्वीट हैं। उन्होंने मेरी बहुत मदद की। उन्हें इंडस्ट्री में काम करने का बहुत ज्यादा एक्सपीरियंस है। मैं उनका बहुत शुक्रगुजार हूं। धन्यवाद सारा'।
सारा और वीर ने एक-दूसरे को किया था डेट
रियल लाइफ में सारा और वीर एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया। सारा ने उस समय बॉलीवुड में एंट्री नहीं ली थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से की थी। फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे। करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर सारा और जाह्नवी बतौर गेस्ट पहुंची थी। शो पर करण ने खुलासा किया था कि आप दोनों ने दो भाइयों को डेट किया था। फिल्म मेकर ने कहा मैं और वह दोनों भाई एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। सारा और जाह्नवी ने उस समय कोई जवाब नहीं दिया था।
यहां देखें 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर
'स्काई फोर्स' इस महीने 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अक्षय, वीर, सारा और निमृत कौर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था।