विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी का किरदार निभाया है। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं। इस एक्शन पीरियड ड्रामा फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। फिल्म ने सिर्फ हिंदी ही नहीं टॉलीवुड में भी धुआंधार कमाई कर रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए 23 दिन हो गए है। अभी भी इस फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
'छावा' के बाद में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई है लेकिन कोई भी टिक नहीं पाई। 23 दिनों में फिल्म ने 50 2 करोड़ का बिजनेस किया है। विक्की और रश्मिका की फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 'छावा' विक्की के करियर की हाईएस्ट ओपनर फिल्म है।
ये भी पढ़ें- करीना और शाहिद गिला शिकवा भूलकर लगे गले, वीडियो हुआ वायरल
'छावा' ने इतने करोड़ का किया बिजनेस
दिनेश विजान की 'छावा' 500 करोड़ के क्लब में शामिल होते ही टॉप 10 हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई। 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 627.02 करोड़ का बिजनेस किया है। 'पुष्पा 2' इस लिस्ट में सबसे टॉप पर है।
2023 में शाहरुख खान की 'जवान' ने 558 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। विक्की की छावा ने सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2: द कथा' के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 'छावा' के मेकर्स को उम्मीद है फिल्म होली के वीकेंड पर जबरदस्त कमाई करेगी।
ये भी पढ़ें- साउथ की कॉपी है सलमान की 400 करोड़ी Sikander! निर्देशक ने तोड़ी चुप्पी
यहां देखें टॉप 10 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पुष्पा 2- 830.10 करोड़
स्त्री 2- 627. 02 करोड़
जवान- 582.50 करोड़
गदर 2- 525. 45 करोड़
पठान- 524.62 करोड़
बाहुबली-510. 99 करोड़
एनिमल- 503.11 करोड़
छावा- 502. 70 करोड़
केजीएफ 2- 434.70 करोड़
दंगल-387.38 करोड़