विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।
फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। फिल्म वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। छावा ने कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइए जानते हैं फिल्म ने कुल मिलाकर कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
ये भी पढ़ें- गुरु रंधावा 'शौंकी सरदार' के सेट पर हुए घायल, फैंस को हुई चिंता
फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़
Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक, 'छावा' ने शुक्रवार को 23 करोड़ का बिजनेस किया था और शनिवार को फिल्म ने 44 करोड़ का बिजने स किया है। फिल्म ने 9 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 286.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। 'छावा' ने ओवरसीज में लगभग 50 करोड़ का बिजनेस किया है। कुल मिलाकर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 393 करोड़ का बिजनेस किया था।
'छावा' ने इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
करीबी सूत्रों का कहना है कि फिल्म ने रविवार को मॉर्निंग शो में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि ऑफिशियल आंकड़ों के आने का थोड़ा इंतजार करना होगा। 9 दिनों में फिल्म ने कई बडी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस लिस्ट में 'फाइटर' (344 करोड़), 'सिंघम अगेन' (360 करोड़), 'भूल भुलैया 3' (389 करोड़) का नाम शामिल है। फिल्म मे अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म 'तानजी' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। फिल्म ने 368 करोड़ का बिजनेस किया था।
ये भी पढ़ें- पहली फिल्म फ्लॉप होने से दुखी जुनैद, आमिर ने बताया बेटे का हाल
'छावा' छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म है। इस फिल्म में विक्की ने शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी का रोल निभाया है। रश्मिका ने महरानी येसुबाई और अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का रोल निभाया है। फिल्म में दिव्या दत्ता, डायना पेंटी और विनीत कुमार ने सपोर्टिंग एक्टर्स का रोल निभाया है।