विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की एक्शन पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म में तीनों कलाकार की दमदार एक्टिंग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म ने महज 2 दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का बिजनेल कर लिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है।
Sacnilk.Com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। आइए जानते हैं फिल्म ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है? 'छावा' ने 4 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 140.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। सोमवार यानी 17 फरवरी को फिल्म ने 24 करोड़ की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें- भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखे अक्षय कुमार, 'महाकाल चलो' गाना रिलीज
दर्शकों में छाया 'छावा' का क्रेज
मंडे को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में 27 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 195.6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म जल्द 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने से चंद कदम दूर है। विक्की की फिल्म के लिए फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में हाई डिमांड की वजह से पुणे और मुंबई के कई थिएटर्स में रात के शो को रखा गया है।
विक्की ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस का वीडियो शेयर किया है जिसमें में वे रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, हमारी सबसे बड़ी कमाई। आप सभी का दिल से शुक्रिया। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।
ये भी पढ़ें- 'खाना खाने के नहीं थे पैसे', हर्षवर्धन ने गरीबी के दिनों को किया याद
'छावा' बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज, रश्मिका ने महारानी येसुबाई और अक्षय ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है। इसके अलावा फिल्म में आशुतोष राणा, डायना पेंटी, दिव्या दत्ता और विनीत कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी मराठी नोवल छावा से ली गई है जिसे शिवाजी सांवत ने लिखा है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। छावा इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।