बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल पत्नी कैटरीना कैफ से बहुत प्यार करते हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद है। विक्की इंडस्ट्री के वर्सटाइल एक्टर्स में एक हैं। उन्हें इस इंडस्ट्री में 10 साल हो गए हैं। वह हाल ही में अभिनेत्री करीना कपूर से 'द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' के इंटरव्यू सेशन मिले। इस सेशन में विक्की ने करीना से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की।
बातचीत के दौरान विक्की ने बताया कि उनकी पत्नी कैटरीना कैफ उनके काम पर हमेशा अपनी राय देती हैं जो उन्हें पसंद है। विक्की ने कहा, 'वह बहुत ही ईमानदारी हैं। वह कहेगी कि यह कैसा है लेकिन कभी कभी वह थोड़ा सावधान हो जाएगी क्योंकि दो कुछ भी है इसमें बहुत मेहनत लगी है। आपको इसके प्रति संवेदनशील होना होगा'।
यह भी पढ़ें- सितारे जमीन पर' का चला सिक्का, 'मां' और 'कन्नप्पा' का हुआ बुरा हाल
विक्की के काम पर कैटरीना देती हैं राय
'छावा' अभिनेता ने कहा, 'वह कई बार सेंसिटिविटी होती है लेकिन ज्यादातर वह सीधा बोलती है जो मुझे पसंद है। किसी फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद उस तरह का प्रतिक्रिया मिलना बहुत दुलर्भ है। यह अच्छा था, यह बुरा था, यह आप इसे बेहतर कर सकते थे'। इस पर करीना कहती हैं कि उनके पति सैफ अली खान भी उनके काम के बारे में ऐसे ही ईमानदार प्रतिक्रिया दें। इस पर विक्की कहते हैं कि कैटरीना को यह पसंद नहीं है। उन्होंने कहा, 'यहां भी वैसा ही है लेकिन वह ऐसी कभी नहीं चाहेगी। पहला कदम प्रोत्साहन होना चाहिए'।
रेडिट पर विक्की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, अगर आप फीडबैक दे रहे हैं तो लेने की भी सक्षम नहीं होता है। दूसरे यूजर ने लिखा, कैटरीना किसी भी नेगेटिव कमेंट को लेने में बहुत ही सेंसिटिव हैं। तीसरे यूजर ने लिखा, ग्रुप में एक दोस्त है जो लोगों को रोस्ट कर सकता है लेकिन कोई भी मजाक नहीं सह सकता है। अगर आप उनके बारे में कुछ कहेंगे तो गुस्सा हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें- पारस ने पहले ही कर दी थी शेफाली की मौत की भविष्यवाणी, वीडियो वायरल
विक्की और कैटरीना की आखिरी फिल्में
विक्की आखिरी बार 'छावा' में नजर आए थे। उनकी फिल्म ने 800 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में विक्की के काम की जमकर तारीफ हुई थी। जबकि कैटरीना कैफ आखिरी बार साल 2024 में फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में नजर आई थीं। उनके साथ इस फिल्म में विजय सेतुपति लीड रोल में थे।