साउथ सुपरस्टार विष्णु मांचू की माइथोलॉजिकल मूवी 'कन्नप्पा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में शिव भक्त कन्नप्पा की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था। इस फिल्म में विष्णु मांचू के साथ मोहन लाल, प्रभास, काजल अग्रवाल समेत कई कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। आइए जानते हैं दर्शकों को यह फिल्म कैसी लगी?
फिल्म में दिखाया जाता है कि पहले कन्नप्पा को भगवान शिव पर भरोसा नहीं होता है। वह उन्हें सिर्फ एक पत्थर की मूर्ति मानता है लेकिन इसके बावजूद हमेशा उसकी इज्जत करता है। भगवान शिव कहते हैं कि मैं इसका हृदय परिवर्तन करूंगा। फिल्म में दिखाया गया है कि समय के साथ कन्नप्पा का भगवान शिव पर विश्वास बढ़ने लगता है और वह उनका सबसे बड़ा भक्त बन जाता है।
यह भी पढ़ें- काजोल की फिल्म 'मां' में नहीं है कोई नयापन, बोरिंग है स्क्रीनप्ले
'कन्नप्पा' देखने से पहले पढ़ें रिव्यू
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने 'कन्नप्पा' को 5 में से 3.5 रेटिंग दी है। उन्होंने बताया कि फिल्म के आखिरी 30 मिनट कमाल के हैं जिसे देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा। फिल्म का क्लाइमेक्स सीन कमाल का है।
एक यूजर ने लिखा, ''कन्नप्पा' में प्रभास ने रूद्रा का किरदार निभाया है जो कमाल का है। इसी के साथ फिल्म का आखिरी 40 मिनट शानदार है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'फिल्म का पहला हाफ स्लो लगेगा हालांकि दूसरे हाफ मजेदार है'। तीसरे यूजर ने लिखा, 'कन्नप्पा में प्रभास का कैरेक्टर अच्छे से नहीं लिखा गया। फिल्म की कहानी को और बेहतर तरीके से लिखा जा सकता था हालांकि आखिरी 15 मिनट कमाल का है'।
कलाकारों की परफॉर्मेंस
फिल्म में सभी कलाकारों का काम अच्छा है लेकिन विष्णु मांचू की एक्टिंग ने दिल जीत लिया। वह सभी पर भारी पड़े हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने भगवान शिव और काजल अग्रवाल ने माता पार्वती का किरदार निभाया है। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है।