डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विवेक अग्निहोत्री अपनी अपकमिंग फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में है। आज यानी 16 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर कोलकाता में रिलीज होने वाला था जिसे रद्द कर दिया गया है। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि राजनीतिक दबाव की वजह से ऐसा किया गया है। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर अपनी नाराजगी जताई है।
विवेक ने अपने X अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अभी अभी कोलकाता पहुंचा हूं और पता चला कि द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रद्द कर दिया गया है। कौन हमारी आवाज दबाना चाहता है और क्यों? मुझे चुप नहीं कराया जा सकता है क्योंकि सच को दबाया नहीं जा सकता है। ट्रेलर लॉन्च तो कोलकाता में ही होगा। हमारे वीडियो को शेयर करें और फ्री स्पीच का समर्थन करें'।
यह भी पढ़ें- भारत में रैप और हिप हॉप लाने वाले बाबा सहगल कहां खो गए?
'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर लॉन्च हुआ रद्द
विवेक ने वीडियो में कहा, 'मैं कोलकाता पहुंचा और मुझे खबर मिली की। ट्रेलर लॉन्च का इवेंट रद्द कर दिया गया है। हमारे पास पहले से लिखित में सभी परमिशन थे और हमारी पूरी टीम यहां आई है। मुझे पता चला कि राजनीतिक दबाव की वजह से ऐसा किया गया है। वह सिनेमाहाल किसी भी तरह का राजनीतिक विवाद नहीं चाहता है, उन्हें यहां काम करना है इसलिए मैं उनकी मजबूरी समझता हूं। हालांकि मैं जानना चाहता हूं कि कि ये कौन लोग हैं और कौन सा पॉलिटिकल प्रेशर है और कौन सी राजनीतिक पार्टी है? जो हमारी आवाज को दबाना चाहती है। क्या हमारे देश में दो संविधान है? एक पूरे देश का और एक बंगाल का। मैं हारने वाला नहीं हूं दोस्तों। अब जो भी करना पड़े। फिल्म का ट्रेलर तो कोलकाता में ही लॉन्च करेंगे'।
यह भी पढ़ें- बॉर्डर 2: दुश्मन पर तान दी बजूका, किससे भिड़ गए सनी देओल?
12 जून को रिलीज हुआ था फिल्म का टीजर
'द बंगाल फाइल्स' में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अनुपम खेर महात्मा गांधी के किरदार में नजर आएंगे। 15 अगस्त को उन्होंने फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया था। फिल्म की कहानी 1946 के कोलकाता दंगों को दिखाया जाएगा। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री इससे पहले 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द वैक्सीन वॉर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।