बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान लोगों की हर संभव मदद करने की कोशिश करते हैं। हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने किंग खान से जुड़ा किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि मैंने एक बार में उनसे कहा था कि टीम के लड़कों के लिए फ्लाइट का इंतजाम कर दें। उन्होंने एक घंटे के अंदर फ्लाइट का इंतजाम कर दिया।
इस बात से वसरम अकरम भी हैरान रह गए थे। यह साल 2012 का किस्सा है जब वह कोलकाता नाइट राइर्स के बॉलिंग कोच थे। उन्होंने 2010 से 2016 तक तक केकेआर की टीम के साथ काम किया है। इस टीम के सह मालिक शाहरुख खान हैं जो हर स्थिति में अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े रहते हैं।
ये भी पढ़ें- 1.5 साल तक शादी बचाने की कोशिश करते रहे आमिर, रीना संग ली थी काउंसलिंग
एक घंटे में वसीम अकरम को मिला था बोइंग जहाज
वसीम अकरम ने VU को दिए इंटरव्यू में कहा, 'साल 2012 में आईपीएल सीजन के दौरान हमारा नॉक आउट मैच कोलकाता में होने वाला था। अगले दिन दूसरी जगह पहुंचना था जबकि मैच परसों था'।
उस समय मैंने शाहरुख से कहा था, 'खान साहब मेरी एक रिक्वेस्ट है। मैंने कहा खिलाड़ी बहुत थक जाएंगे। हम कल पहुंचेंगे। परसों मैच है। अगर एक प्राइवेट प्लेन मिल जाए ताकि खिलाड़ियों को आराम करने का मौका मिल जाए। बस फिर क्या था कि एक घंटे के अंदर पूरी टीम के लिए बोइंग जहाज खड़ा हो गया'। इस बात से मैं खुद हैरान हो गया था।
ये भी पढ़ें- 'दिल में गुस्सा है', पहलगाम हमले पर अक्षय ने आतंकियों से कही यह बात
शाहरुख खान का अपकमिंग प्रोजेक्ट
वसीम ने अपनी किताब में बताया था कि केकेआर की टीम में बतौर बॉलिंग कोच नियुक्त होने के बाद मेरी नशे की लत छूट गई। इसके लिए मैं शाहरुख खान का बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे मौका दिया।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें शाहरुख इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'किंग' पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।