logo

ट्रेंडिंग:

'खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे', संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पर कंसा तंज

संदीप रेड्डी वांगा अपनी फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर सुर्खियों में हैं। अब संदीप ने दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Sandeep Reddy and Deepika Controversy

दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा (Photo Credit: Deepika and Sandeep instagram handle)

फिल्म मेकर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' बनने से पहले ही चर्चा में है। पहले इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आने वाली थीं लेकिन अब उन्होंने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया है। दीपिका की जगह इस फिल्म में अब तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। इसके बाद से इस प्रोजेक्ट को लेकर कंट्रोवर्सी जारी है।

 

दीपिका ने संदीप के सामने 8 घंटे काम करने, तेलुगू डायलॉग ना डब करने, 20 करोड़ की फीस के साथ फिल्म के प्रॉफिट में शेयर की डिमांड रखी थी। इन सभी चीजों के लिए संदीप तैयार नहीं थे। अब दीपिका की तरफ से फिल्म छोड़ने के पीछे का कारण बताया गया है।

 

ये भी पढ़ें- कब, कहां, कैसे और क्यों शुरू हुआ हेरा फेरी 3 को लेकर हंगामा, सब समझिए

 

दीपिका ने बताया क्यों छोड़ी फिल्म 'स्पिरिट'

 

पिंकविला की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया, 'दीपिका ने संदीप की फिल्म बोल्ड और ए रेटेड सीक्वेंस की वजह से छोड़ी है। फिल्म में सभी हीरो मोमेंट्स हैं। एक्शन सीन्स में बहुत सारा खून खराबा दिखाया जाएगा। मूवी में लीड कैरेक्टर्स के बीच में बहुत सारे बोल्ड और इंटेंस सीन दिखाए जाएंगे'।

 

सूत्र ने आगे बताया, 'संदीप ऐसी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे जो इन सीन्स को करने में कंफर्टेबल हो। फिल्म मेकर ने तृप्ति से वादा किया है कि उन्हें प्रोफेशनल और सहज माहौल दिया जाएगा। दीपिका और संदीप के बीच में बात हुई थी कि कॉन्टेंट को थोड़ा सॉफ्ट किया जाएगा लेकिन अब अभिनेत्री ने फिल्म छोड़ दी है'।

 

संदीप ने दीपिका पर साधा निशाना

 

अब संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पर निशाना साधा है। फिल्म मेकर ने अभिनेत्री पर गंदा पीआर गेम खेलने और उनकी फिल्म की कहानी के कुछ हिस्सों का खुलासा करने का आरोप लगाया है। संदीप ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'जब मैं किसी एक्टर को कहानी सुनाता हूं तो 100% भरोसे के साथ सुनाता हूं। हमारे बीच में अनकहा नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट है लेकिन आपने ऐसा करके उस व्यक्ति को डिस्क्लोजर दे दिया जो आप हैं...'।

 

ये भी पढ़ें- लंबे बाल, बढ़ा हुआ वजन आखिरी वीडियो में ऐसे दिखे मुकुल, फैंस हुए हैरान

 

उन्होंने आगे  लिखा, 'एक यंग एक्टर को नीचे दिखाना और मेरी कहानी को बाहर करना। क्या यही आपका नारीवाद है। एक फिल्म निर्माता के रूप में मैंने अपने क्राफ्ट के पीछे कई सालों की कड़ी मेहनत की है और मेरे लिए फिल्म निर्माण ही सब कुछ है। आपको यह समझ में नहीं आया। आपको यह समझ में नहीं आएगा। आपको यह कभी समझ नहीं आएगा'।

 

'एनिमल' के डायरेक्टर ने आगे लिखा, 'ऐसा करो अगली बार पूरी कहानी बोलना क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता। डर्टी पीआर गेम मुझे ये कहावत बहुत पसंद है खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे'। आपको बता दें कि संदीप और तृप्ति ने आने वाली फिल्म 'स्पिरिट' से पहले साथ में 'एनिमल' में काम किया था। 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap