आजादी से पहले भारत में राजघराने हुआ करते थे। 1970 के बाद इन राजघरानों को कुछ बिजनेसमैन, अमीर क्रिकेटर्स और फिल्मी सितारों ने ले लिया। आज हम आपको बॉलीवुड के उस सितारे के बारे में बता रहे हैं जो सबसे महंगे घर में रहता है। मुंबई में सुपरस्टार्स के घर के बाहर फैंस की भीड़ लगी होती है। लोग इन स्टार्स के घर को बाहर से देखने आते हैं। उसके बाहर खड़े होकर अपनी तस्वीरें खिंचवाते हैं।
इस लिस्ट में शाहरुख खान का घर 'मन्नत', अमिताभ बच्चन का बंग्ला 'जलसा' और सलमान खान का 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' शामिल है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन सुपरस्टार्स से भी ज्यादा महंगे घर में बॉलीवुड का ये सितारा रहता है। आइए उसके बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ें- आमिर की लाइफ में फिर प्यार ने दी दस्तक, परिवार ने दी रिश्ते को मंजूरी!
किस एक्टर का है सबसे महंगा घर
क्या आप जानते हैं बॉलीवुड का वह कौन सा स्टार है जो राजघराने से आते हैं। अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं। हम सैफ अली खान की बात कर रहे हैं। उनका पटौदी में अपना पैलेस है जिसकी कीमत करीब 800 करोड़ रुपये है। इस घर की कीमत शाहरुख और अमिताभ के घर से बहुत ज्यादा है। पटौदी पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से जाना जाता है। ये पैलेस पटौदी शहर में है। ये महल पटौदी परिवार का है क्योंकि सैफ के पिता और दादा वहां के नवाब थे। इस कोठी का निर्माण सैफ के दादा और पूर्व भारतीय क्रिकेटर इफ्तिखार अली खान ने 1930 के दशक में भोपाल की बेगम से शादी के बाद कराया था।
पटौदी पैलेस में हो चुकी हैं फिल्मों की शूटिंग
नवाब को लगा कि ये महल उनकी बेगम के लिए सही नहीं है इसलिए इसे ब्रिटिश आर्किटेक्ट रॉबर्ट टोर रसेल ने यूरिपोयन स्टाइल में बनवाया था। सैफ इस महल में अपनी पत्नी करीना और दोनों बेटे तैमूर और जेह के साथ छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं। इस जगह पर कई फिल्में, वेब सीरीज और टीवी की शूटिंग भी हो चुकी है। इस जगह पर रणबीर कपूर की 'एनिमल' की भी शूटिंग हो चुकी है। इसी जगह पर सैफ की वेब सीरीज टतांडवट की भी साल 2021 में शूटिंग हुई थथी। ये सीरीज आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- लाइव शो में उदित नारायण ने लड़की को किया लिप किस, भड़के यूजर्स
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ आखिरी बार पर्दे पर जूनियर एनटीआर के साथ देवरा में नजर आए थे। उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।