निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से अनन्या पांडे के कजिन अहान और अनीत पड्डा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फैंस इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'सैयारा' का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है।
'सैयारा' में अहान और अवनीत की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है। अवनीत की खूबसूरती और मासूमियत पर दर्शक फिदा दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि अवनीत को वाईआरएफ जैसा बड़ा प्रोडक्शन हाउस लॉन्च कर रहा है। ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि अवनीत पड्डा कौन हैं?
यह भी पढ़ें- 'मालिक', 'आंखों की गुस्ताखियां', 'सुपरमैन' किसने पहले दिन की बंपर कमाई
कौन हैं 'सैयारा गर्ल' अनीत पड्डा?
अनीत का फिल्मी बैकग्राउंड नहीं हैं। वह अपनी मेहनत से यहां तक पहुंची है। उन्हें सबसे पहले फिल्म 'सलाम वेंकी' में देखा गया था। इस फिल्म का निर्देशन अभिनेत्रा रेवती ने किया था। इस फिल्म में अवनीत काजोल के साथ स्क्रीन शेयर किया था। हालांकि उनका फिल्म में किरदार बहुत ही छोटा था। इस फिल्म के जरिए उन्हें हिंदी फिल्मों में काम करने का अनुभव मिला।

अनीत के काम को वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' से पहचान मिली थी। इस सीरीज में उन्होंने पूजा भट्ट, राइमा सेन और जोया हुसैन जैसी अभिनेत्रियों ने साथ में काम किया था। इस सीरीज में अवनीत ने रूही का किरदार निभाया था। उनके काम को क्रिटिक्स और दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस सीरीज से उनकी ऑडियंस बनी। इस सीरीज के बाद उन्हें कई नए अवसर मिले।
यह भी पढ़ें- हॉलीवुड-बॉलीवुड के चक्कर में कई प्रोजेक्ट गंवा बैठे अली फजल
सिंगर भी हैं अनीत
अनीत को अभिनय के साथ संगीत का भी शोक है। वह एक गायिका और गीतकार भी हैं। 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में उन्होंने न सिर्फ अभिनय किया बल्कि साउंडट्रैक के एक गाने में भी अपनी आवाज दी है। उनके करियर में एक बड़ा मोड़ तब आया जब मोहित सूरी की नई फिल्म 'सैयारा' के लिए ऑडिशन दिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक उनका परफॉर्मेंस इतना अच्छा था कि उन्हें अहान पांडे के साथ मुख्य भूमिका में लेने का फैसला किया। 'सलाम वेंकी' में छोटा सा रोल करने से लेकर एक बड़ी फिल्म में लीड रोल पाने तक का सफर आसान नहीं था।
सैयारा फिल्म
'सैयारा' एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। मोहित सूरी को 'आशिकी 2', 'एक विलेन' जैसी हिट फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है।