राजा रघुवंशी की हत्या और सोनम रघुवंशी की बेवफाई पर फिल्म बनेगी। इस फिल्म का नाम 'हनीमून इन शिलॉन्ग' है। फिल्म के निर्देशक एसपी निम्बावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी है। निर्देशक ने बताया कि राजा के परिवार से मिलकर इस फिल्म को बनाने की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि फिल्म की रूपरेखा मुंबई में तैयार होगी।
फिल्म हनीमून इन शिलॉन्ग में राजा रघुवंशी की कहानी को दिखाया जाएगा। फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ गया है। पोस्टर में डायरेक्टर, प्रोड्यूसर ओर कास्टिंग डायरेक्टर के नाम लिखे हैं। फिल्म के लीड कलाकारों की कास्टिंग होना अभी बाकी है।
यह भी पढ़ें- 'राम तेरी गंगा मैली' फेम मंदाकिनी कहां हैं गायब?
कौन हैं एसपी निम्बावत?
एसपी निम्बावत ने प्रोड्यूसर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने 2015 में राजस्थानी फिल्म 'एसपी चौधरी ताराचंद' का निर्माण किया था। 2018 में उन्होंने ने फिल्म 'कबड्डी' से बतौर निर्देशक डेब्यू किया था। यह एक सपोर्ट्स ड्रामा मूवी है जिसमें डायना खान, आदिल शर्मा, अविनाश रहेजा और राजा मुराद लीड रोल में थे। अब वह फिल्म 'शिलॉन्ग इन हनीमून' का निर्देशन करेंगे।
ANI को दिए इंटरव्यू में एसपी निम्बावत ने कहा, 'फिल्म की कहानी राजा रघुवंशी की हत्या पर होगी। यह एक मर्डर मिस्ट्री मूवी होगी। हमें फिल्म बनाने की परमिशन मिल गई है। हम मुंबई जाकर फिल्म की स्टारकास्ट फाइनल करेंगे। कोशिश रहेगी कि किसी बॉलीवुड एक्टर को इस फिल्म कास्ट करें। हम कोशिश करेंगे कि अच्छी फिल्म बने। इस फिल्म की शूटिंग इंदौर और शिलॉन्ग में ही होगी'।

यह भी पढ़ें- कौन हैं 'किंगडम' अभिनेता वेंकिटेश, जो केरल में सड़क पर बेचते हैं इडली
क्या है राजा रघुवंशी केस
अभी कोर्ट में राजा रघुवंशी की हत्या केस चल रहा है। इस मामले में अदालत ने अभी तक कोई फैसला नहीं दिया है। इस बीच फिल्म की अनाउंसमेंट को लेकर सवाल उठ सकते हैं। दरअसल राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ शिलॉन्ग हनीमून पर गए थे। इसके बाद दोनों लापता हो गए थे। कुछ दिनों बाद राजा का शव शिलॉन्ग की गहरी खाई में मिला था जबकि सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थीं। इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से 3 लोगों को जमानत मिल गई है। सोनम पर आरोप है कि उसने अपने पति की हत्या की है। हालांकि सोनम ने ऐसा क्यों किया। इस पर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है।