logo

ट्रेंडिंग:

कौन हैं अंजलि राघव? जिन्हें गलत तरीके से छूने पर विवाद में आए पवन सिंह

पवन सिंह पर हरियाणवी अभिनेत्री अंजलि राघव ने गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया। सिंगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कौन है वह?

anjali raghav controversy pawan singh

अंजलि राघव (Photo Credit: Anjali Raghav Insta Handle)

भोजपुरी स्टार पवन सिंह का विवादों से गहरा नाता है। वह हाल ही में हरियाणवी अभिनेत्री अंजलि राघव के साथ लखनऊ में एक इवेंट में शामिल हुए थे। दोनों साथ में अपना गाना 'सइयां सेवा करे' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस इवेंट में पवन सिंह ने अंजलि को गलत तरीके से टच किया। वीडियो में अंजलि भोजपुरी स्टार पवन सिंह के छूने से असहज महसूस करती हैं। सोशल मीडिया पर पवन सिंह का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

 

लोग सोशल मीडिया पर पवन सिंह को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। कुछ लोगों ने अंजलि को भी बुरा भला कहा है। अंजलि ने वीडियो के वायरल होने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। साथ ही लोग अभिनेत्री के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर वह कौन हैं?

 

यह भी पढ़ें- एक बीवी की खुदकुशी, एक से अनबन, महिलाओं को लेकर विवादित रहे पवन सिंह

कौन हैं अंजलि राघव

अंजलि राघव हरियाणवी डांसर और अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है। उनके म्यूजिक वीडियो 'चंद्रवाल देखूंगी' और 'गिरे ये आंसू' को खूब पॉपुलैरिटी मिली। अंजलि ने 'कैरी रिश्ता खट्टा मीठा' नाम के सीरियल में काम किया है। वह बॉलीवुड फिल्म 'तेवर' में छोटे से रोल में नजर आ चुकी हैं।

 

2018 में अंजलि ने अपना लाइव डांस किया था। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही पिता की दोनों किडनियां फेल होने से मौत हो गई थी। पिता की मौत के छह महीने बाद मां का ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया था। उन्होंने बताया था कि वह टीचर बनना चाहती थीं लेकिन परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए उन्होंने हरियाणवी म्यूजिक वीडियो की तरफ रूख किया।

 

यह भी पढ़ें- BB19: पहले हफ्ते में छाए ये कंटेस्टेंट, सलमान ने किसकी लगाई क्लास?

अंजलि ने पवन सिंह मामले में दिया जवाब

अंजलि ने विवाद बढ़ने के बाद वीडियो जारी कर बताया, 'राम राम जी, मैं दो दिन से बहुत परेशान हूं। मुझे लोग लगातार डीएम कर रहे हैं। मैंने लखनऊ वाले मामले में कुछ बोला नहीं। कुछ लोग मुझसे कह रहे हैं कि मैं हंस रही थी। मजे ले रही थी। आपको बताओ कोई मुझे पब्लिक में इस तरह से टच करेगा मुझे अच्छा लगेगा। जब इनका मेरे पास कॉल आया तो मैंने सब कुछ पूछ लिया था कि ऐसा कॉस्ट्यूम तो नहीं है। कोई डबल मीनिंग लाइन तो नहीं है। इसमें कोई ऐसा वैसा सीन तो नहीं। मैंने शूट किया कोई दिक्कत नहीं थी।'

 

उन्होंने आगे कहा,'मुझे लखनऊ इवेंट के लिए बुलाया, 'मैं चली गई। इवेंट के दौरान उन्होंने कहा कि आपकी कमर पर कुछ लगा है। मुझे लगा टीम ने पहले बताया था कि साड़ी में टैग लगा था तो शायद ब्लाउज में लगा रह गया। मैंने हंस के टाल दिया और लोगों से बात करने लगी। उन्होंने फिर टच किया और कहा कुछ लगा है। मुझे लगा शायद सच में कुछ है।'

 

'जब मैंने टीम से पूछा तो उन्होंने मना कर दिया। यह बात सुनकर मुझे बहुत गुस्सा आया और रोने लगी। उस समय समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं की। वह इवेंट में उनका था और वहां का फैन बेस भी। लोग उन्हें भगवान कह रहे थे और पैर छू रहे थे। मुझे समझ नहीं आया क्या करूं। क्या वहां की भीड़ मेरा सपोर्ट करती। मैंने सोचा बैक स्टेज उनसे बात करूंगी लेकिन वह वापस आए नहीं। जबकि बोला गया वह आएंगे। लेकिन नहीं आए। अभिनेत्री ने कहा मैं अपने परिवार के साथ हरियाणा में खुश हूं। मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में नहीं करूंगी।'

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap