logo

ट्रेंडिंग:

जेसिका हाइंस से था आमिर का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, कौन हैं वह?

फैसल खान ने अपने भाई आमिर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। फैसल ने दावा किया है कि शादीशुदा होने के बावजूद आमिर का जेसिका हाइंस से अफेयर था। उनका एक नाजायज बेटा भी है।

 aamir khan relationship jessica hines

जेसिका हाइंस और आमिर खान

आमिर खान और उनके भाई फैसल खान के रिश्ते अच्छे नहीं है। दोनों का रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। फैसल खान ने अपने भाई को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। फैसल ने दावा किया कि शादीशुदा होने के बावजूद आमिर का जेसिका हाइंस नाम की महिला के साथ अफेयर था। इतना ही नहीं उनका एक नाजायज बेटा भी है। इस खबर ने मनोरंजन जगत में खलबली मचा दी है। आइए जेसिका हाइंस के बारे में जानते हैं। कौन हैं वह?

 

जेसिका पेशे से ब्रिटिश राइटर और जर्नलिस्ट हैं। वह भारतीय सिनेमा पर कई किताबें लिख चुकी हैं। जेसिका ने अपनी किताब ‘Looking for the Big B: Bollywood, Bachchan and Me’ में अमिताभ बच्चन के स्टारडम और बॉलीवुड की दुनिया को बहुत करीब से समझने की कोशिश की। वह भारतीय सिनेमा के बारे में लिखती हैं। उनका हिंदी सिनेमा से खास जुड़ाव रहा है।

 

यह भी पढ़ें- तलाक पर बोलीं धनश्री, शुगर डैडी वाली टीशर्ट पर युजवेंद्र को दिया जवाब

 

लेखिका और पत्रकार हैं जेसिका हाइंस

जेसिका सिर्फ लेखिका ही नहीं बल्किफिंगरप्रिंट कॉन्टेंट नाम की कंपनी की को- फाउंडर भी हैं। उन्होंने सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं राजनीति, पर्यावरण और सामाजिक मुद्दों पर कई कहानियां पेश की हैं। जब जेसिका से अमिताभ बच्चन पर लिखी किताब के बुक लॉन्च पर आमिर से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया था। बाद में उन्होंने लंदन बेस्ड बिजनसमैन William Talbot से शादी कर ली थी।

आमिर खान संग जुड़ा था नाम

जेसिका का नाम 1990 और 2000 के बीच में आमिर के साथ जुड़ा था। 'गुलाम' की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच में नजदीकियां बढ़ी थी। हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी कोई बयान नहीं दिया।

 

साल 2005 में स्टारडस्ट मैगजीन ने दावा किया था आमिर जेसिका के संग लिवइन रिलेशनशिप में थे ओर उनका एक बेटा भी है जिसका नाम जान है। रिपोर्ट में बताया गया कि जेसिका जब प्रेग्नेंट हुई तो आमिर ने रिश्ते को अपनाने से इंकार कर दिया था और गर्भपात करवाने का सुझाव दिया था। जेसिका ने बच्चे को जन्म देने का फैसला किया और अकेले पालन पोषण करने का फैसला लिया।

 

यह भी पढ़ें- अनिल शर्मा ने अमीषा संग झगड़ा किया खत्म, 'गदर 3' को लेकर दिया अपडेट

आमिर की टूट चुकी हैं 2 शादियां

1986 में आमिर खान ने पहली पत्नी रीना दत्ता से शादी की थी। पहली पत्नी से उनके दो बच्चे जुनैद और आयरा है। दोनों का साल 2002 में तलाक हो गया था। 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की थी। आमिर का किरण से एक बेटा आजाद है। दोनों ने साल 2021 में तलाक ले लिया था। अब आमिर गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं।

 

 

 

 

Related Topic:#Aamir Khan

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap