logo

ट्रेंडिंग:

सैयारा से सेंसेशन बने अहान पांडे कौन हैं? इंडस्ट्री से है पुराना नाता

बॉक्स ऑफिस पर अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया है। आइए जानते हैं कौन है अनन्या पांडे के कजिन अहान?

Ahaan Panday saiyaara

'सैयारा' अभिनेता अहान पांडे और अनीत पड्डा (Photo Credit: Ahaan Panday Insta Handle)

निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह एक रोमांटिक फिल्म है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 22 करोड़ रुपये  की कमाई की है। इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं। अहान और अनीत ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। दोनों की दमदार केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म से दोनों कलाकार रातोंरात सुपरस्टार बन गए।

 

फिल्म के लीड कलाकार अहान और अनीत पड्डा के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। आइए जानते हैं फिल्म के लीड कलाकार अहान पांडे कौन हैं?

 

यह भी पढ़ें- कैरोटिड एंजियोप्लास्टी क्या है, राकेश रोशन क्यों करा रहे ट्रीटमेंट?

कौन हैं अहान पांडे

अहान पांडे अनन्या पांडे के कजिन भाई हैं। उनका जन्म मुंबई में हुआ है। उन्होंने ओबेरॉय इंटरनेशन स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने मुंबई के कॉलेज से ही ग्रेजुएशन किया है। उनके पिता का असली नाम आलोक शरद पांडे है लेकिन लोग उन्हें प्यार से चिक्की पांडे बुलाते हैं। वह पेशे से बिजनेसमैन हैं। चिक्की पांडे शाहरुख और सलमान खान के बेहद करीबी दोस्त है। उनकी मां डीएन पांडे है जो फिटेनस कोच और राइटर हैं। अहान की बहन अलाना पांडे भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।

 

अहान ने भले ही फिल्मों में 'सैयारा' से अभी डेब्यू किया है लेकिन उनका ग्लैमर की दुनिया से पुराना नाता है। वह कई मशहूर डिजाइनर के लिए रैंप वॉक कर चुके हैं। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर फिफ्टी और जॉलीवुड जैसी शॉर्ट फिल्मों में काम किया है। वह यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'मर्दानी 2' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं। अहान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।

 

यह भी पढ़ें- 70-80 के दशक में पीक पर थे राजेश खन्ना, फिर कैसा आया करियर में डाउनफॉल

सैयारा की कमाई

'सैयारा' में अहान और अनीत के काम की क्रिटिक्स और दर्शक खूब तारीफ कर रहे हैं। आलिया भट्ट ने दोनों के लिए इंस्टाग्राम पर प्यारा सा पोस्ट शेयर किया था। रोमांटिक ड्रामा मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ की बंपर कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 24 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सैयारा से पहले निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन' और 'आशिकी 2' रिलीज हुई थी। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap