श्रद्धा कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं। वह इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। वह अक्सर अपने रूमर्ड राहुल मोदी के साथ दिखाई देती हैं। बी टाउन में दोनों की अफेयर की खबरें जोरों पर है। हालांकि कपल ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है।
श्रद्धा और राहुल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि श्रद्धा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल क्या करते हैं। राहुल मेटल फैब्रिकेशन कंपनी के मालिक और बिजनेसमैन अमोद मोदी के बेटे हैं। उनका जन्म 7 अक्टूबर 1990 में हुआ था। उन्होंने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है। IMDB के मुताबिक राहुल पेशे से स्क्रीराइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर हैं।
यह भी पढ़ें- मंडे टेस्ट में पास या फेल, अनुराग की 'मेट्रो इन दिनों' का कैसा रहा हाल
क्या काम करते हैं श्रद्धा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड?
राहुल ने फिल्म निर्माता लव रंजन के साथ 'प्यार का पंचनामा 2' (2015), 'सोनू के टीटी की स्वीटी' (2018), 'तू झूठी और मैं मक्कार' (2023) जैसी हिट फिल्मों में बतौर को- राइटर काम किया है। 'तू झूठी मैं मक्कार' के सेट पर ही राहुल और श्रद्धा को प्यार हुआ था। दोनों साल 2021 में पहली बार साथ में अनंत अंबानी के प्री वेडिंग सेरेमनी में नजर आए थे।
एक मीडिया इंटरव्यू में राहुल ने बताया था, 'मैं अपने पिता का मेटल फैब्रिकेशन का बिजनेस ज्वाइन करना चाहता था। इसके लिए मैंने इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी। हालांकि मेरे सपने उस समय बदल गए जब मैं मैंने मुंबई की फिल्मी सिटी में शूटिंग होते हुए देखा'।
यह भी पढ़ें- 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद पर अपूर्वा मुखर्जी ने क्यों जताई खुशी?
इंजीनियरिंग छोड़ कैसे राइटर बने राहुल मोदी?
राहुल ने इंटरव्यू में बताया था, 'उस समय मैं अपनी बहन मुंबई के सुभाष घाई के फिल्म स्कूल व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल फिल्म इंस्टीट्यूट कॉलेज छोड़ने जाते थे। उस समय मैं अपना समय शूटिंग देखते हुए टाइम पास करता था। दो महीन बाद मैंने भी अपनी बहन के कॉलेज में एडमिशन ले लिया लेकिन अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाया। मुझे कॉलेज के सेकंड ईयर में ही लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में इंटर्न की जॉब मिल गई थी। इसके बाद मैंने फिल्म 'आकाश वाणी' में एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। राहुल लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं।