नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर मुख्य भूमिका में हैं। क्राइम थ्रिलर सीरीज में सस्पेंस का भरपूर डोज देखने को मिलने वाला है। 'मंडाला मर्डर्स' की कहानी चरणदासपुर के जंगल से होती है जहां पर किसी प्राचीन यंत्र को लेकर लोगों में अट्टू विश्वास है कि इसमें अपनी एक उंगली का त्याग करने से आपकी इच्छा पूरी होती है। चरणदास में इस वजह से मौतें हो रही है। इन मौतों के रहस्य को इनेवेस्टिगेटिंग ऑफिसर एसपी रिया थॉमस (वाणी कपूर) और पुलिस ऑफिसर विक्रम सिंह (वैभव राज गुप्ता) मिलकर सुलझाते हैं।
वैभव राज गुप्ता इस सीरीज में मुख्य अभिनेता के तौर पर नजर आ रहे हैं। उन्होंने इससे पहले 'गुल्लक' में अन्नू मिश्रा का किरदार निभाया था जो घर घर में पॉपुलर हुए थे। 'गुल्लक' उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट रहा।
यह भी पढ़ें- 'मंडला मर्डर्स' का ट्रेलर आउट, वाणी संग दिखे 'गुल्लक' के अन्नू भैया
कौन हैं 'गुल्लक' के अन्नू मिश्रा
अन्नू मिश्रा उर्फ वैभव राज गुप्ता ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। वह उत्तर प्रदेश के सीतापुर के रहने वाले हैं। उनके पिता नीरज गुप्ता सहारा इंडिया परिवार में नौकरी करते थे और साथ में प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। उनकी मां क्षमा गुप्ता गृहिणी है और छोटे भाई अमृत राज गुप्ता निर्देशक है। वैभव ने अपने इंटरव्यू में बताया कि पिताजी सहारा इंडिया में काम करते थे तो उनका मुंबई आना जाना लगा रहता था। मैं भी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए आ गया। यहां पर कॉलेज में नाटक करने लगा था और मेरा एक्टिंग में मन लगता था।

उनके करियर की शुरुआत साल 2014 में हुई थी। उस दौरान उन्होंने कुछ प्रोजेक्ट्स में छोटे मोटे रोल किए थे। साल 2015 में वह वेब सीरीज 'स्ट्रगलर्स' में नजर आए। 'स्ट्रगलर्स' के बाद वह 'नूर', 'व्हाइट शर्ट', 'इनसाइड ऐज', 'लाइफ सही है', 'अयान', 'माई', 'गुड बैड गर्ल', 'एक्सलेटर' समते कई सीरीज में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें- अक्षय और सैफ 'हैवान' में साथ करेंगे काम, 17 साल बाद फिर बनी जोड़ी
'गुल्लक' ने बदली किस्मत
2019 में वेब सीरीज 'गुल्लक' रिलीज हुई थी। इस सीरीज में काम करने का मौका उन्हें उनके छोटे भाई अमृत ने दिया। 'गुल्लक' के पहले सीजन को पलाश वासवानी और अमृत राज गुप्ता ने मिलकर डायरेक्ट किया था। इस सीरीज ने वैभव की जिंदगी बदल दी। वैभव ने इस सीरीज में आनंद मिश्रा उर्फ 'अन्नू मिश्रा' का किरदार निभाया था। इस किरदार ने उन्हें स्टार बना दिया। 2019 से 2024 तक 'गुल्लक' के 4 सीजन रिलीज हो चुके हैं। अब सीरीज का पांचवां सीजन आने वाला है। 'गुल्लक' के अनु मिश्रा अब नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' के लीड रोल में है। सीरीज के मेकर्स ने वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस सीरीज का निर्माण वाईआरएफ ने किया है।