मशहूर एक्टर आमिर खान अक्सर अपनी फिल्मों के लिए चर्चा में रहते हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रचार में लगे हुए हैं। एक बार फिर वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं लेकिन इस बार वह किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि मैग्नस कार्लसन के वायरल टेबल स्लैम मीम की वजह से ट्रेंड कर रहे हैं। आमिर खान ने मैग्नस कार्लसन के वायरल टेबल स्लैम मीम को अपने अंदाज में बनाया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। यह वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया। इस वीडियो की तारीफ भी की गई लेकिन कुछ लोगों को यह मैग्नस कार्लसन का अपमान लगा।
हाल ही में भारतीय चैस खिलाड़ी डी गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को नोर्वे चैस 2025 टूर्नामेंट के एक मैच में हराया। इस हार के बाद मैग्नस कार्लसन का रिएक्शन काफी वायरल हुआ और इस पर कई मीम भी बने। आमिर खान ने भी मैग्नस कार्लसन के इसी रिएक्शन का वीडियो बनाया। पॉडकास्टर प्रखर गुप्ता के साथ आमिर ने यह रील बनाया। प्रखर ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आमिर खान के मैग्नस मोड को एक सेकंड के लिए अनलॉक कर दिया।'
यह भी पढ़े-- आमिर की ‘परफेक्ट’ लव लाइफ पर सलमान खान ने कही मजेदार बात
रील में दिखा आमिर का खास अंदाज
प्रखर गुप्ता के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में आमिर के 'परफेक्शनिस्ट' टैग का मजाक उड़ाया गया है। रील पर टेक्स्ट में लिखा है, 'जब आप आमिर से बैक-टू-बैक फिल्मों की लिस्ट के लिए परफेक्शन के बदले में कुछ करने के लिए कहते हैं।' वीडियो में, प्रखर आमिर खान को स्क्रिप्ट थमाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसके बाद आमिर मजाकिया अंदाज में गुस्सा दिखाते हैं, जिसमें वह टेबल पर अपनी मुट्ठी पटकते हैं और फिर प्रखर के चारों ओर पैर पटकते हैं। इस पोस्ट में प्रखर ने डी. गुकेश को टैग किया है और उन्हें इस जीत के लिए बधाई भी दी है।
कुछ लोगों को नहीं पसंद आया वीडियो
इस वीडियो के अपलोड होते ही यह वायरल हो गई। अधिकतर लोगों को वीडियो पसंद आया लेकिन कुछ को यह वीडियो पसंद नहीं आया। एक व्यक्ति ने लिखा, 'क्यों नहीं हो रही एक्टिंग?' एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, 'इस ट्रेंड में हर किसी ने परफेक्शनिस्ट एक्टर से बेहतर एक्टिंग की है।' एक व्यक्ति ने कमेंट किया, 'क्या यह सिर्फ मुझे लग रहा है या प्रखर ने आमिर से बेहतर एक्टिंग की है?' एक कमेंट में आमिर की फिल्मों के बारे में लिखा, 'क्या उनकी अधिकतर फिल्में हॉलीवुड से कॉपी नहीं की गई हैं?'
ये भी पढ़ें- आमिर ने साल 2016 में आखिरी दी थी हिट, 'सितारे जमीन पर' का क्या होगा?
ट्रोलिंग के बावजूद आमिर के फैंस को उनका यह ट्रेंड वीडियो पसंद आया है और वह इसकी तारीफ कर रहे हैं। मैग्नस कार्लसन का यह वीडियो चैस में सबसे ज्यादा चर्चित वीडियो बन गया है। हालांकि, मैग्नस कार्लसन यह मैच हार गए थे लेकिन अंत में मैग्नस कार्लसन ने यह खिताब अपने नाम कर लिया था।