अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट की छत गिर गई थी। इस घटना में अर्जुन कपूर, फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज, प्रोड्यूसर जैकी भगनानी समते कई लोग घायल हो गए थे। हालांकि इस दुर्घटना में कोई गंभीर रूप से चोटिल नहीं हुआ था।
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया साइन एम्प्लॉयी (FWICE) ने बयान जारी कर कहा था कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। अब इस घटना पर एसोशिएशन के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा, 'इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई है। कुछ भी हो सकता था पर शुक्र है किसी को ज्यादा लगी नहीं। जहां पर शूटिंग हो रही थी वहां पर शूटिंग बंद कर दी गई है। बिल्डिंग की मरम्मत सालों से नहीं होती है जिसकी वजह से ये घटना हुई थी'।
ये भी पढ़ें- पंजाब में 'इमरजेंसी' की रिलीज पर लगा बैन, कंगना का छलका दर्द
FWICE ने क्यों कहा- इंडस्ट्री भगवान भरोसे
उन्होंने आगे कहा, 'हमने प्रधानमंत्री को दिल्ली में और महाराष्ट्र के सीएम को लेटर लिखकर कहा है कि इंडस्ट्री में काम करने वाले वर्कर की सेहत और सुरक्षा बेहद जरूरी है। हमने उन्हें बताया कि फिल्म सिटी की नीव बहुत ही पुरानी हो गई और कभी भी गिर सकती है इसलिए स्ट्रक्चरल ऑडिट जरूरी है। अगर कोई घटना हो जाती है तो आग से बचने के लिए कोई उपाय नहीं है। पूरी फिल्म इंडस्ट्री भगवान के सहारे चल रही है, पर भगवान भी कब तक ही देखेंगे'।
बीएन तिवारी ने आगे कहा, 'बहुत सी बातें हम तक पहुंच भी नहीं पाती है। पैसे देकर उसको दबा दिया जाता है। बहुत सी बातें तो हम तक पहुंच भी नहीं पाती, काम खोने के डर के चलते'। उन्होंने कहा कि आर्ट डायरेक्टर और स्टूडियो मालिको को स्टूडियो मेंटेन करना चाहिए। वह बस स्टूडियो बनाते हैं और बिना किसी मेंटेनेंस के लगातार बुकिंग करते हैं। अगर सरकार ने जरूरी कदम नहीं उठाए तो फिल्म की शूटिंग बाहर होगी।
ये भी पढ़ें- 'इनसाइडर को मिलता है पहला मौका', कार्तिक ने बताया आउटसाइडर का स्ट्रगल
कब रिलीज होगी 'मेरे हसबैंड की बीवी'
अर्जुन के साथ इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म कब रिलीज होगी। इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अर्जुन आखिरी बार 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे। उनके काम को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।