ऑस्कर अवॉर्ड को सिनेमाजगत के प्रतिष्ठित पुरुस्कारों में गिना जाता है। इस अवॉर्ड फंक्शन में उन लोगों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने सिनेमाजगत में अपनी अहम योगदान है। 97वें अकेडमी ऑस्कर अवॉर्ड्स के विनर्स की अनाउंसमेंट हो चुकी है। ये इवेंट लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में 3 मार्च को आयोजित हुआ था। इस बार शॉन बेकर की फिल्म 'अनोरा' को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिला है। 'अनोरा' ने अलग-अलग कैटेगरी में कुल 5 अवॉर्ड्स जीते है।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 41 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। इसके बावजूद 'अनोरा' का ऑस्कर अवॉर्ड में जलवा रहा। फिल्म की लीड एक्ट्रेस माइकी मैडिसन को ऑस्कर में बेस्ट एक्ट्रेस के पुरुस्कार से नवाजा गया। पिछले कुछ सालों में देखा गया कि ऑस्कर में उन्हीं फिल्मों का क्रेज रहा जिन्हें कमर्शियली बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें- 'छावा' ने पार किया 500 करोड़ का आंकड़ा, इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
ऑस्कर में इन 6 फिल्मों का रहा दबदबा
2019 में 'एवेंजर्स एंडगेम' ने 2.799 मिलयन डॉलर की कमाई की थी। ऑस्कर में 'पैरासाइट' ने अवॉर्ड जीता था। इस फिल्म ने 263 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। 2020 में 'द एट हंड्रेड' ने 461 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया था। जबकि ऑस्कर जीतने वाली 'नोमैडलैंड' ने 39 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। 2021 में 'स्पाइडर: नो वे होम' ने 1, 912 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया। वहीं, 'कोडा' ने 2 मिलियन डॉलर का बिजेनस किया था। 2022 में 'अवतार : द वे ऑफ वॉटर' ने 2,320 मिलियन डॉलर की कमाई की थी जबकि ऑस्कर विनर ने 'एवरीथिंग: एवरीवेयर ऑल एट वन्स' ने 143 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। 2023 में 'बार्बी' 1,447 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। वहीं, ऑस्कर जीतने वाली 'ओपनेहाइमर' ने 976 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। 2024 में 'इनसाइड: आउट टू' ने 1,699 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। ऑस्कर जीतने वाली 'अनोरा' ने 41 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया है।
कब से बदला ये ट्रेंड
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। 1990 में 'फॉरेस्ट ग्रंप' और 'टाइटेनिक' जैसी फिल्मों ने बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीता था। 1980 से 2003 के बीच में ज्यादातर उन फिल्मों ने अवॉर्ड जीता जो टॉप 20 ग्रासिंग फिल्म की लिस्ट में शामिल थी। साल 2004 में पीटर जैक्शन की 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ द किंग' ने अवॉर्ड जीता था जिसने 1.1 बिलियन डॉलर का बिजनेस किया था।
आज के समय में ब्लॉक बस्टर फिल्मों के सीक्वल, प्रीक्वल और फ्रेंचाइजी रिलीज होती है। एकेडमी अवॉर्ड में उन फिल्मों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता जो भले ही शॉर्ट बजट हो लेकिन कहानी का जबरदस्त प्रभाव पड़े। इस साल ऑस्कर में 'अनोरा' का जलवा रहा। इस फिल्म को महज 6 मिलियन डॉलर में बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- करीना और शाहिद गिला शिकवा भूलकर लगे गले, वीडियो हुआ वायरल