कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है। शो में कपिल के साथ कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और राजीव ठाकुर नजर आ रहे हैं। शो के तीसरे सीजन के तीन एपिसोड स्ट्रीम हो चुके है। शो के तीसरे सीजन को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की व्यूअरशिप लगातार गिरती जा रही है। शो के प्रीमियर की शुरुआत सलमान खान के साथ हुई थी। शो पर सलमान अपनी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान के एपिसोड को 1.6 मिलियन व्यूज मिले थे। सेकंड एपिसोड को 2 मिलियन व्यूज मिले और तीसरे एपिसोड को 1.2 मिलियन व्यूज मिले थे। शो की व्यूअरशिप लगातार गिरती जा रही है। नेटफ्लिक्स के व्यूज की गिनती देखें गए कुल घंटों के रन टाइम से भाग देकर की जाती है। कुछ लोगों का कहना है कि शो में अब पहले जैसी बात नहीं रही है। आइए जानते हैं किन कारणों से लोग शो को फ्लॉप बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सारा और आदित्य पर लगा फ्लॉप का ठप्पा! सालों से नहीं दी हिट फिल्म
क्यों फ्लॉप हो रहा कपिल शर्मा शो
बोरियत
शो के पिछले दो सीजन में कपिल अपनी पुरानी टीम के साथ नजर आए। शो में आपको एक ही जोक सुनाया जा रहा है जिस पर आपको हंसी नहीं आएगी। कपिल के शो में अभी तक कोई नया किरदार देखने को नहीं मिला है।
नहीं काम आए सिद्धू
इस बार कपिल के शो पर नवजोत सिंह सिद्धू भी बतौर जज नजर आ रहे हैं। हालांकि शो में सिद्धू नयापन लाने में असफल रहे। उनके और अर्चना पूरण सिंह के बीच में भी दर्शकों को कोई नोकझोंक नहीं देखने को मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी।
यह भी पढ़ें- कौन हैं अनीत पड्डा? जिसे छोटे से रोल से मिली YRF की फिल्म 'सैयारा'
कपिल ने नहीं इंट्रोड्यूस किया नया कैरेक्टर
शो में कपिल के साथ कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुनील ग्रोवर हैं। शो के पुराने सीजन में गुत्थी, सपना और बंपर का कैरेक्टर लोगों को खूब पसंद आया था लेकिन इस बार ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। कॉमेडी के सभी धुरंधर अपने पुराने अंदाज में ही दिखें। इस बार शो में सोशेबाजी ज्यादा देखने को मिल रही है।
पहले जैसी नहीं रही बात
कपिल शर्मा शो में अब पहली जैसी बात नहीं रही। लोगों का कहना है कि शो में किसी तरह का नयापन है। निर्माताओं को शो के फॉर्मेट में बदलाव करने की जरूरत है। शो के पिछेल दो सीजन में 13 एपिसोड स्ट्रीम हुए थे।