बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है। 82 साल की उम्र में भी उनके पास काम की कमी नहीं है। उनके बेटे अभिषेक को पिता की तरह पहचान नहीं मिल पाई। दमदार एक्टिंग करने के बावजूद वह अंडररेटेड स्टार रहें। अभिषेक ने 'पा', 'गुरु', 'दसवी' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है। वहीं, बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर ब्लॉग लिखकर अपने विचारों को व्यक्त करते है। इतना ही नहीं फैंस के ट्वीट्स का जवाब भी देते हैं। वह अपने काम के साथ-साथ परिवार का भी ध्यान रखते हैं। बिग बी ने हमेशा अपने बेटे अभिषेक को सपोर्ट किया है।
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर फैंस के कुछ ट्वीट का जवाब दिया। एक यूजर ने उनसे पूछा कि अभिषेक बच्चन बिना मतलब के नेपोटिज्म की निगेटिविटी का शिकार हुए हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई अच्छी फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें- 'डब्बा कार्टेल' में नौकरानी बनकर छाईं निमिषा, जानें कौन हैं
अमिताभ ने अभिषेक से जुड़े सवाल पर दिया जवाब
इसके जवाब में अमिताभ ने लिखा, 'मुझे भी एहसास महसूस होता है। ऐसा इसलिए नहीं कह रह रहा हूं क्योंकि मैं उनका पिता हूं'। एक फैन ने अभिषेक की अपकमिंग फिल्म 'बी हैप्पी' का ट्रेलर रिलीज किया। उस ट्रेलर को जवाब में बिग बी ने रिएक्ट करते हुए कहा, 'अभिषेक, आप अद्भुत है। आप किस तरह से अपने कैरेक्टर के लिए खुद को इतना बदल लेते हैं। लव यू भायू'। ये पहली बार नहीं है जब मिस्टर बच्चन ने अपने बेटे का सपोर्ट किया है। वह हमेशा अपने बेटे की फिल्मों का जिक्र करते हैं। उनके काम की सराहना करते हैं।
'बी हैप्पी' से पहले अभिषेक की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' आई थी। इस फिल्म में उनके काम को लोगों ने खूब पसंद किया था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
ये भी पढ़ें-'जोहरा जबीन' गाने में सलमान और रश्मिका में दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
अभिषेक और अमिताभ की अपकमिंग फिल्में
'
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' होस्ट कर रहे हैं। वह आखिरी बार रजनीकांत के साथ फिल्म 'वेट्टयैन' में नजर आए थे। वहीं, अभिषेक इन दिनो फिल्म 'बी हैप्पी' के प्रमोशन में बिजी है। ये फिल्म अगले हफ्ते अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।