भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने इस साल के मार्च महीने में अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक ले लिया था। धनश्री से तलाक के बाद युजवेंद्र को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। उन पर कई तरह के आरोप लगाए थे। क्रिकेटर हाल ही में राज शमानी के पोडकॉस्ट में शामिल हुए थे। उन्होंने पहली बार अपनी एक्स वाइफ धनश्री संग रिश्तों पर बात की। उन्होंने पोडकॉस्ट में बताया कि तलाक के बाद वह डिप्रेशन में चल गए थे। उन्हें आत्महत्या करने के लिए ख्याल आते थे।
युजवेंद्र ने बताया कि मैं और धनश्री लंबे समय से साथ में नहीं थे। हम उस प्वाइंट पर पहुंच चुके थे जहां समझ गए थे कि अब हमारा तलाक होने वाला था। उन्होंने कहा मैंने कभी चीट नहीं किया है। मैं बहुत वफादार इंसान हूं। मुझे नहीं लगता कि मेरे से ज्यादा कोई वफादार इंसान होगा। मैं हमेशा लोगों के लिए करता हूं। मैंने कभी दूसरों से मांगा नहीं है। मेरी दो बहनों हैं। मैं लड़कियों की इज्जत करना जानता हूं।
यह भी पढ़ें- कपिल ने शो से निकाला या कॉमेडियन ने लिया ब्रेक, राजीव ने बताई सच्चाई
लंबे समय साथ नहीं थे युजवेंद्र और धनश्री
युजवेंद्र ने बताया, 'हम दोनों लंबे समय से एक दूसरे के साथ नहीं रह रहे थे। हमने कुछ समय तक सोशल मीडिया पर दिखाया कि हमारे बीच में सब कुछ ठीक है क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि लोग बातें बनाएं। हम इस बात को तभी पब्लिक करना चाहते थे जब हम उस प्वाइंट पर पहुंच जाते है'। उन्होंने कहा, 'रिलेशनशिप में आपको कॉमप्राइज करना पड़ता है। मैं क्रिकेट खेल रहा था। वह भी अपनी चीजें कर रही थी। हमारे पास एक दूसरे के लिए टाइम नहीं था। ये सब एक दो साल से चल रहा था'।
क्रिकेटर ने कहा, 'मैं इधर भी टाइम दे रहा था, उधर भी पर रिश्ते के बारे में सोचने का वक्त नहीं बचा। फिर हर दिन लगता था कि छोड़ो रहने देते हैं। हर किसी की अपनी जिंदगी होती है और अपने लक्ष्य होते हैं। एक पार्टनर के तौर पर आपको साथ देना होता है'।
क्यों शर्ट पर लिखवाया था बी यॉर शुगर डैडी?
युजवेंद्र ने कहा, मैं तलाक की बात को स्वीकार नहीं कर पाया था। इस दौरान सामने वाली की तरफ से कुछ चीजें ऐसी आई तो मैंने कहा बहुत हो गया। मैंने इसी वजह से टी शर्ट पर 'बी यॉर ऑन शुगर डेडी' लिखवाया था। मैं उन्हें बस मैसेज देना चाहता था।
यह भी पढ़ें- 'मां की सीख पार्टी में जाओ, प्रोटेक्शन यूज करो', कौन हैं रोशनी वालिया?
क्या तलाक के बाद हुई एक्स वाइफ से बात?
युजवेंद्र ने कहा, धनश्री से मेरी तलाक के बाद कोई बात नहीं हुई है। तलाक से पहले हमारे बीच में 6 - 7 महीने से कोई बात नहीं होती थी। मैं एक बार रिश्ते से निकल गया तो दोबारा फिर मुड़कर नहीं देखता। मुझे नहीं लगता है कि उस रिश्ते में कुछ बचा था। उनके (धनश्री) का मुझे नहीं पता लेकिन मेरे लिए बहुत मुश्किल था। उन्होंने मुझे दोबारा प्यार करने में अब डर लगेगा। मैं फिर से उस व्यक्ति को खो दूंगा यह डर हमेशा सताता रहेगा।
महावेश को बताया अच्छी दोस्त
युजवेंद्र ने कहा, महावेश मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। हम दोनों के बीच में कुछ भी नहीं है। वह मेरी अच्छी दोस्त हैं जिसने मेरा मुश्किल समय में साथ दिया है। उन्हें घर पर ही भी पूछा जाने लगा था कि क्या कुछ चल रहा है। उन्हें बहुत कुछ बोला गया। लोग फोटो क्रॉप करके डाल दे देते हैं और गलत- गलत बाते बोलते हैं। महावेश ने बार बार अपना पक्ष रखा है।