WPL 2025 ऑक्शन कल (15 दिसंबर) बेंगलुरु में होगा। ऑक्शन में 120 खलाड़ियों पर बोली लगेगी। हालांकि 19 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकेगी, क्योंकि सभी 5 टीमों ने नीलामी से पहले 71 प्लेयर्स को रिटेन किया था। ऐसे में ऑक्शन के दौरान 19 स्लॉट ही भरे जाएंगे। इसके लिए 16.7 करोड़ रुपए दांव पर होंगे। मिनी ऑक्शन में 91 भारतीय और 29 विदेशी क्रिकेटर्स उतर रही हैं। देखिए टॉप-5 भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट, जिन पर बड़ी बोली लग सकती है।
स्नेह राणा
ऑलराउंडर स्नेह राणा इस नीलामी में उतरने वाली सबसे बड़ी खिलाड़ियों में से हैं। उन्हें गुजरात जायंट्स ने रिलीज कर दिया था। 30 साल की स्नेह राणा ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेती है। उन्होंने डब्ल्यूपीएल में 12 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी साल जून में खेले गए टेस्ट मैच में स्नेह ने 10 विकेट झटके थे।
राघवी बिस्ट
मिडिल ऑर्डर बैटर राघवी बिस्ट को हाल ही में भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है। राघवी ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मकाए में लगातार तीन वनडे में फिफ्टी जड़कर प्रभावित किया था। उत्तराखंड की राघवी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने पिछले महीने टी20 चैलेंजर ट्रॉफी के फाइनल में 51 गेंद में 71 रन की पारी खेल अपनी टीम को खिताब जिताया था।
जी कमलिनी
तमिलनाडु की बिग हिटर जी कमलिनी की ऑक्शन में काफी डिमांड रहने वाली है। उन्होंने घरेलू 19 टी20 टूर्नामेंट में 8 मैचों में 311 रन बनाकर तमिलनाडु को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। कमलिनी अगले साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुनी जा सकती हैं।
नंदनी कश्यप
उत्तराखंड की नंदनी कश्यप को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। नंदनी टी20 चैलेंजर ट्रॉफी 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं। उन्होंने पिछले साल सीनियर टी20 ट्रॉफी में भी जमकर रन बरसाए थे।
तनिषा सिंह
21 साल की तनिषा सिंह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और ऑफ स्पिन गेंदबाजी करती हैं। वह अपनी गति में मिश्रण और फ्लाइट से बल्लेबाजों को चकमा दे सकती है। तनिषा ने अक्टूबर में सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए असम के खिलाफ 50 गेंद में 94 रन ठोक अपनी बल्लेबाजी क्षमता की झलक दिखाई थी।