पूर्वी लंदन में 30 साल के एक ब्रिटिश सिख युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और सिख समुदाय में शोक का माहौल है। मृतक की पहचान गुरमुख सिंह उर्फ गैरी के रूप में हुई है। बीते हफ्ते इलफोर्ड इलाके की फेलब्रिज रोड पर उसकी हत्या की गई। गैरी की मौत चाकू से किए गए वार के कारण हुई है। पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
ब्रिटेन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अनुसार, इस हत्या में शामिल व्यक्ति और पीड़ित एक-दूसरे को पहले से जानते थे। हत्या की इस साजिश में 3 महिलाओं के भी शामिल होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें: देश को मिलेंगे 4 नए रेल नेटवर्क, सरकार ने 6 राज्यों के लिए खोला पिटारा
यह घटना 23 जुलाई 2025 की रात को हुई। पुलिस और लंदन एम्बुलेंस सेवा को एक झगड़े की सूचना मिलने के बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे। गुरमुख सिंह को चाकू से गंभीर रूप से घायल किया गया था। उसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कैसे हुई मौत?
गैरी की मौत के बाद उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण चाकू लगना बताया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार गुरमुख सिंह उर्फ गैरी की मौत का कारण उनकी बाईं जांघ में चाकू लगना था। रिपोर्ट में बताया गया है कि चाकू लगने के कारण बहुत ज्यादा खून बह गया था।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद जांच कर रही पुलिस ने हत्या के आरोप में 27 साल के अमरदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। उसे हत्या के मुख्य आरोपी के रूप में कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसके खिलाफ सबूत होने की बात मानी और अगली सुनवाई तक पुलिस हिरासत में रखने की इजाजत दी। अमरदीप सिंह अब पुलिस की हिरासत में ही हैं और अगली सुनवाई लंदन के ओल्ड बेली कोर्ट में 5 जनवरी, 2026 को होगी।
यह भी पढ़ें: फिलिस्तीन को मान्यता देगा कनाडा, ट्रंप ने दी 'ट्रेड डील' वाली धमकी
इसके अलावा, चाकूबाजी के मामले में चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनमें 29 साल का एक पुरुष और 29, 30 और 54 साल की तीन महिलाएं शामिल हैं। इन चारों को कोर्ट ने अक्टूबर तक जमानत पर रिहा कर दिया है लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और इन सभी से पूछताछ जारी रहेगी। इस हत्या की जांच मेट्रोपॉलिटन पुलिस की स्पेशलिस्ट क्राइम नॉर्थ यूनिट की अगुवाई में की जा रही है।
सिख समुदायों में शोक
इस दुखद घटना ने लंदन के सिख समुदाय और स्थानीय समाज को झकझोर दिया है। पुलिस जांच को आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील कर रही है। सिख समुदाय के लोग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।
गुरमुख सिंह की अचानक और हिंसक हत्या ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे सिख समुदाय को शोक में डुबो दिया है। पुलिस ने के अनुसार गैरी के परिवार ने बताया, 'गैरी एक सच्चा और मिलनसार व्यक्ति था। वह हर किसी के साथ मिलकर रहता था। वह अपने परिवार के साथ रहना पसंद करता था।'