ईरान और इजरायल की जंग के बीच ईरान के क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने एक बयान जारी किया है। निर्वासन में रह रहे रेजा पहलवी ने कहा है कि आयतुल्लाह अली ख़ामेनई और उनके अन्य साथी ईरान छोड़कर भागने वाले हैं। रेजा पहलवी ने ख़ामेनई को संदेश दिया है कि वह अपना पद छोड़ दें। अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा है कि अगर अली ख़ामनेई अपना पद छोड़ देते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें अपना बचाव करने का मौका भी दिया जाएगा।
अज्ञात जगह से अपना बयान जारी करते हुए रेजा पहलवी ने कहा है, 'मेरे पास स्पष्ट रिपोर्ट हैं कि अली ख़ामेनई का परिवार और प्रशासन के बड़े अधिकारियों के परिवार ईरान छोड़कर भागने की तैयारी कर रहे हैं। सेना फ्रैक्चर है, लोग एकजुट हैं। यह हमारा बर्लिन वॉल मोमेंट है। हम एक चौराहे पर खड़े हैं। एक रास्ता खूनखराबे और हंगामे की ओर जाता है। दूसरा रास्ता एक शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक बदलाव की ओर जाता है। दोनों में अंतर सिर्फ इतना है कि क्या ईरान की मौजूदा सत्ता को ऐसे ही बरकरार रहने दिया जाएगा। अगर पश्चिम के देश इस सत्ता को एक लाइफलाइन देते हैं तो और खून खराबा होगा।'
यह भी पढ़ें- भारत के लिए ईरान कितना अहम, जंग बढ़ी तो क्या PAK को होगा फायदा?
सेक्युलर और लोकतांत्रिक ईरान चाहिए- रेजा पहलवी
ईरान की मौजूदा सत्ता को आड़े हाथ लेते हुए रेजा पहलवी ने कहा है, 'इसकी वजह यह है कि यह शासन सरेंडर नहीं करेगा जबकि इसे खूब अपमानित किया गया है। जब तक यह सत्ता में रहेगा तब तक हमला करता रहेगा और तब तक कोई भी देश और लोग सुरक्षित नही हैं। चाहे वॉशिंगटन की सड़क पर घूम रहे लोग हों, पेरिस के लोग हों, जेरुसलम के लोग हों, रियाद के लोग हों या फिर तेहरान के लोग हों। शांति का सिर्फ एक ही रास्ता है- सेक्युलर और लोकतांत्रिक ईरान।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं खुद को अपने देश के लोगों को समर्पित करता हूं ताकि मैं इस शांतिपूर्ण और लोकतंत्रिक बदलाव की अगुवाई कर सकूं। मुझे राजनीतिक शक्ति नहीं चाहिए। मैं अपने देश की मदद करने के लिए आया हूं ताकि उसे न्याय, आजादी और स्थिरता की ओर ले जा सकूं। मैं ईरान के लोगों से कहता हूं कि मैं आपका दर्द महसूस कर सकता हूं। मैं जानता हूं कि आप तकलीफ में हैं, आप अपनों के लिए डरे हुए हैं। मैंने दशकों तक काम किया ताकि हमारे देश की जमीन तक युद्ध की आंच न आए।'
यह भी पढ़ें: कई देश ईरान को परमाणु हथियार देने को तैयार! रूस के पूर्व Prez का दावा
अली ख़ामेनेई को आड़े हाथ लेते हुए रेजा पहलवी ने कहा है, 'दर्द से ज्यादा मैं गुस्से में हूं क्योंकि यब सब कुछ सिर्फ एक शख्स के स्वार्थ, नफरत और आतंक का नतीजा है, वह शख्स अली ख़ामेनई हैं। वह अपने सुरक्षित बंकर के अंदर से इस युद्ध का संचालन कर रहे हैं, वह हमारे लोगों को ह्यूमन शील्ड की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। अब यह तकलीफ खत्म करने का वक्त आ गया है। अली ख़ामेनई के लिए मेरा एक साफ संदेश है- पद छोड़ दो। अगर ऐसा करोगे तो फेयर ट्रायल मिलेगा और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। आपने जो किसी भी ईरानी को दिया है, यह उससे ज्यादा ही है।'