logo

ट्रेंडिंग:

मुनीर के दौरे के बाद अमेरिका ने आतंकवाद पर PAK की क्या तारीफ कर दी?

अमेरिका ने पाकिस्तान की तारीफ की है। यह तारीफ आतंकवाद से निपटने के लिए की गई है। अमेरिका का यह बयान तब आया है, जब एक दिन पहले ही BLA और मजीद ब्रिगेड को उसने आतंकी संगठन घोषित किया था।

donald trump asim munir

डोनाल्ड ट्रंप और असीम मुनीर। (File Photo Credit: PTI)

भारत पर टैरिफ लगा रहा अमेरिका अब खुलकर पाकिस्तान के साथ आ गया है। अमेरिका ने अब आतंकवाद पर काबू पाने को लेकर पाकिस्तान की तारीफ की है। अमेरिका ने आतंकवाद पर काबू पाने में 'लगातार कामयाब' होने पर पाकिस्तान की सराहना की है। मंगलवार को इस्लामाबाद में पाकिस्तान-अमेरिका काउंटर-टेररिज्म डायलॉग के बाद जारी एक जॉइंट स्टेटमेंट यह टिप्पणी की गई है।

 

अमेरिका की तरफ से की गई तारीफ को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने साझा किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'अमेरिका क्षेत्र और दुनिया की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले आतंकवादी संगठनों पर लगाम लगाने में पाकिस्तान की लगातार सफलताओं की सराहना करता है'

अमेरिका ने और क्या कहा?

अमेरिका ने जो कहा है, उससे लग रहा है कि वह पाकिस्तान को भी आतंकवाद से पीड़ित समझता है। अमेरिका ने पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में मारे गए लोगों के प्रति भी संवेदना जताई।

 

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है, 'अमेरिका ने पाकिस्तान में आतंकवादी घटनाओं में मारे गए लोगों और सुरक्षाबलों के प्रति संवदेना व्यक्त की' बयान में कहा गया है कि अमेरिकाने जाफर एक्सप्रेस पर हुए आतंकी हमले और खुजदार में एक स्कूल बस पर बम ब्लास्ट को लेकर दुख जताया है।

 

यह भी पढ़ें-- बलूच लिबरेशन आर्मी के गुनाह, जिनकी वजह से अमेरिका ने भी मान लिया आतंकी

अमेरिका के दौरे पर थे असीम मुनीर

नए-नए फील्ड मार्शल बनाए गए पाकिस्तानी सेना के चीफ जनरल असीम मुनीर हाल ही में अमेरिका के दौरे पर थे। मई में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत से तनाव के बाद असीम मुनीर का यह दूसरा दौरा था।

 

सोमवार को ही अमेरिका ने बलूचिस्तान की आजादी के लिए लड़ने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) और उसकी मजीद ब्रिगेड को आतंकी संगठन घोषित किया था। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि 2019 के बाद से BLA और मजीद ब्रिगेड ने कई आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ली है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap