चूहा एक ऐसा जानवर है जिससे सभी लोग परेशान रहते है। चूहों से इंसानी जीवन को कोई फायदा तो नहीं बल्कि नुकसान ही नुकसान झेलना पड़ता है। इन्हीं चूहों से अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी परेशान है। न्यूयॉर्क की गलियों स लेकर सब-वे, फुटपाथ और सड़कों के किनारे हर जगह चूहों की भरमार है। शहर में चूहों की इतनी भरमार हो गई है कि लोगों में डर फैल गया है, जिसकी वजह से लोग अपने बच्चों को फुटपाथ पर चलने देने से कतरा रहे हैं।
न्यूयॉर्क में चूहों की स्थिती को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने चूहों को खत्म करने के लिए मुहिम छेड़ दी है। शहर के अधिकारियों ने चूहों को दम घोंटकर मारने की प्लानिंग बनाई है। अधिकारी अब हाई-टेक मैपिंग टूल का इस्तेमाल करके चूहों की आबादी को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही, लोगों को खाने-पीने का बचा हुआ सामान सड़कों पर न फेंकने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि चूहों को खाना न मिल सके।
यह भी पढ़ें: इजरायल के गाजा टेक ओवर प्लान की हर बात, जो आप जानना चाहते हैं
खाने की कमी से चूहों में तनाव
न्यूयॉर्क सिटी के हेल्थ डिपार्टमेंट में तैनात अधिकारी कैरोलिन ब्रैगड़न ने जानकारी देते हुए बताया कि खाने की कमी से चूहे और दूसरे कीट-पतंगे तनाव में आ जाते हैं। उन्होंने कहा, 'शायद इससे उन्हें खाने की तलाश में और दूर जाना पड़ता है, या शायद वे कम बच्चे पैदा करते हैं। आम तौर पर हम यही देखते हैं। समय के साथ कम चूहे। कम प्रजनन से चूहों की गतिविधियां भी कम हो जाती हैं।'
80 बच्चे पैदा करते हैं चूहे
न्यूयॉर्क चूहों से निपटने के लिए हार्लेम इलाके में नए तरीके और उत्पादों का टेस्ट परीक्षण कर रहा है। न्यूयॉर्क जैसे 85 लाख की आबादी वाले बड़े शहरों में चूहों के लिए खाने की चीजें बहुत हैं, चाहे वो फुटपाथ पर हों, कूड़ेदानों में हों या पार्कों में। दरअसल, चूहे इंसानों की तरह ही सब कुछ खाते हैं, इस तरह से वो फेंकी गई किसी भी चीज को खाकर जिंदा रह सकते हैं। एक चूहे को जिंदा रहने के लिए हर दिन 28 ग्राम खाने की जरूरत होती है और वह एक बार में 12 बच्चे तक पैदा कर सकता है। अपने एक साल से कम के जीवनकाल में, वह 5 से 7 बार बच्चे पैदा कर सकता है।
यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन की जंग थम जाएगी? 15 अगस्त को मिलेंगे पुतिन-ट्रंप
शहर की कीट नियंत्रण सेवा की सुपरवाइजर एलेक्सा अल्बर्ट ने कहा, चूहों की इस समस्या से निपटने का सबसे अच्छा तरीका 'उनके खाने के स्रोत को खत्म करना है... इसलिए उनके लिए मुश्किल पैदा करें, तब उन्हें खाना ढूंढने के लिए और दूर जाना पड़ेगा।'
ऑपरेशन कंट्रोल में लगाए गए 70 इंस्पेक्टर
एलेक्सा अल्बर्ट ने बताया कि एक ऐप का इस्तेमाल करके चूहे की गतिविधियों को ट्रैक किया जा रहा है। न्यूयॉर्क के हेल्थ डिपार्टमेंट के 70 इंस्पेक्टर इस मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके चूहों की गतिविधियों को देखते हैं, रिपोर्ट करते हैं और उन पर नजर रखते हैं। साथ ही, वे चूहों को कम करने की रणनीति भी बनाते हैं।
इंस्पेक्टर घर-घर जाकर कारोबारियों और निवासियों से इमारतों, दुकानों और फुटपाथों को साफ रखने के लिए कहते हैं। अधिकारी अब चूहों से निपटने के तरीके सिखाने के लिए ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। शहर में रह रहे हजारों लोगों ने और बिल्डिंग प्रबंधकों ने ये ट्रेनिंग ली है।