logo

ट्रेंडिंग:

कौन हैं अनीता आनंद और कमल खेड़ा? जो कनाडाई सरकार में बनीं मंत्री

कनाडा के नए पीएम मार्क कार्नी ने अपनी कैबिनेट में भारतीय मूल की 2 महिलाओं को जगह दी। कमल खेड़ा स्वास्थ्य मंत्री और अनीता इनोवेशन मंत्री बनीं।

Anita Anand , Kamal Khera

अनीता और कमल, Photo Credit: X/@AnitaAnandMP, X/@KamalKheraLib

कनाडा के नए प्रधानमंत्री का पद संभालने वाले मार्क कार्नी ने अपने कैबिनेट में भारतीय मूल की दो महिलाओं को जगह दी है। कार्नी ने अनीता आनंद और कमल खेड़ा को मंत्री का पद दिया है।

 

अनीता को इनोवेशन, साइंस और उद्योग मंत्री बनाया गया है तो वहीं, कमल खेड़ा को स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है। बता दें की अनीता और कमल दोनों ही पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सरकार में भी मंत्री थीं। अब दोनों को कार्नी ने भी अपनी टीम में जगह दी है। 

 

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने हूती विद्रोहियों पर दिया हमले का आदेश, ईरान को भी दी चेतावनी

 

दिल्ली की कमल खेड़ा 

बता दें कि दिल्ली में जन्मी खेड़ा जब स्कूल में थी, तभी उनका पूरा परिवार कनाडा चला गया। बाद में उन्होंने टोरंटो के यॉर्क यूनिवर्सिटी से साइंस ग्रेजुएशन में डिग्री हासिल की। वहीं, अनीता नोवा स्कोटिया में पली-बढ़ीं। कनाडा की राजनीति में दोनों महिलाओं ने अपनी बड़ी भूमिका निभाई हैं। 

 

कौन हैं कमल खेड़ा?

खेड़ा को पहली बार 2015 में ब्रैम्पटन वेस्ट के लिए संसद सदस्य के रूप में चुना गया था। वह संसद के लिए चुनी गई सबसे कम उम्र की महिलाओं में से एक हैं। खेड़ा इससे पहले वरिष्ठ नागरिक मंत्री, अंतर्राष्ट्रीय विकास मंत्री के संसदीय सचिव, राष्ट्रीय राजस्व मंत्री के संसदीय सचिव और स्वास्थ्य मंत्री के संसदीय सचिव के रूप में कार्य कर चुकी हैं।

 

यह भी पढे़ं: 'पाक सेना की जिद में मारे गए 214 बंधक', BLA का नया दावा

कौन हैं अनीता आनंद?

राजनीति में आने से पहले, खेड़ा ने टोरंटो के सेंट जोसेफ हेल्थ सेंटर में ऑन्कोलॉजी यूनिट में एक रजीस्टर्ड नर्स के रूप में भी काम किया।वहीं, ट्रूडो की जगह अगले प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहीं आनंद ने जनवरी में घोषणा की थी कि वह इस दौड़ से पीछे हट रही हैं और यह भी कि वह फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगी। नोवा स्कोटिया में जन्मी और पली-बढ़ी आनंद 1985 में ओंटारियो चली गईं थीं। 

 

37 सदस्यीय टीम का कैबिनेट

आनंद ने स्कॉलर, लॉयर और रिसर्चर के रूप में भी काम किया है। वह टोरंटो विश्वविद्यालय में कानून की प्रोफेसर के रूप में पढ़ा चुकी हैं। 13 पुरुषों और 11 महिलाओं वाला कार्नी का मंत्रिमंडल ट्रूडो की 37 सदस्यीय टीम से छोटा है। कार्नी ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद अपने मंत्रिमंडल की तस्वीर एक्स पर भी पोस्ट की थी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap