logo

ट्रेंडिंग:

लेबर पार्टी की एक बार फिर जीत, अल्बनीज बने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री

एंथनी अल्बनीज ने विपक्षी नेता पीटर डटन को चुनाव में हराया है। अल्बनीज पिछले 21 सालों में ऑस्ट्रेलिया के दोबारा प्रधानमंत्री बनने वाले नेता बन गए हैं।

Anthony Albanese

जीत के बाद एंथनी अल्बनीज। Photo Credit (@AlboMP)

एंथनी अल्बनीज लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री चुन लिए गए हैं। एंथनी अल्बनीज ने विपक्षी नेता पीटर डटन को चुनाव में हराया है। अल्बनीज पिछले 21 सालों में ऑस्ट्रेलिया के दोबारा प्रधानमंत्री बनने वाले नेता बन गए हैं। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। 

 

विपक्षी नेता पीटर डटन ने शनिवार के चुनाव में हार स्वीकार करते हुए कहा, 'हमने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, यह आज रात स्पष्ट हो गया है और मैं इसके लिए पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं।' उन्होंने कहा, 'इससे पहले, मैंने प्रधानमंत्री को उनकी सफलता पर बधाई देने के लिए आज फोन किया। यह लेबर पार्टी के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है।'

 

150 सीटों के लिए हुई वोटिंग

 

बता दें कि अल्बानीज की वामपंथई लेबर पार्टी ने प्रतिनिधि सभा में जीत हासिल करते हुए बहुमत प्राप्त किया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, लेबर पार्टी को 70 सीटें मिल सकती हैं। वोटों की गिनती अभी पूरी नहीं हुई है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की संसद में दो सदन हैं। ऊपरी सदन को सीनेट और निचले सदन को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (प्रतिनिधि सभा) कहा जाता है। भारत की तरह ही निचले सदन में बहुमत पाने वाली पार्टी का नेता प्रधानमंत्री बनता है। प्रतिनिधि सभा की 150 सीटों के लिए आज वोटिंग हुई थी। 

 

 

पूरे ऑस्ट्रेलियाई आम चुनाव में महंगाई और आवास की कमी जैसे मुद्दे छाए रहे। ऑस्ट्रेलिया उन गिने चुने देशों में शामिल है, जहां वोटिंग करना अनिवार्य है। साल 2022 में हुए पिछले आम चुनाव में 90 फीसदी मतदान हुआ था। 

 

पीएम मोदी ने बधाई दी

 

वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एंथनी अल्बनीज को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि वह भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अल्बनीज के साथ काम करने को उत्सुक हैं।

 

 

अल्बनीज के साथ काम करने के लिए उत्सुक- मोदी

 

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'एंथनी अल्बनीज को शानदार जीत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा निर्वाचित होने पर बधाई! यह शानदार जनादेश आपके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई लोगों के स्थायी विश्वास को दर्शाता है। मैं भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हूं।'

Related Topic:#World news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap