एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को बहरीन में एक बैठक के दौरान कहा कि पाकिस्तान एक 'नाकाम देश' है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में इतनी ताकत है कि वह पाकिस्तान की किसी भी हमले या दुश्मनी का मुंहतोड़ जवाब दे सकता है। औवेसी ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान की हरकतों पर बहुत सोच-समझकर और संतुलित ढंग से प्रतिक्रिया दी है। वह यह बात उस समय कह रहे थे जब वह भारतीय जनता पार्टी के सांसद बैजयंत पांडा की अगुवाई में भारत से बहरीन गए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में वहां पहुंचे थे।
'पाकिस्तान फिर से कुछ गलत करेगा, तो...'
समाचार एजेंसी ANI के हवाले से औवेसी ने कहा, 'सरकार और मीडिया ने कहा है कि हमारी एयर डिफेंस सिस्टम, तकनीक और युद्ध की ताकत ने पाकिस्तान जैसे कमजोर देश की हर कोशिश को रोक दिया। सरकार ने हर भारतीय की जान बचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं। उन्होंने यह भी साफ किया है कि अगर पाकिस्तान फिर से कुछ गलत करेगा, तो उसे बहुत बड़ा जवाब मिलेगा। ओवैसी ने कहा कि भारत ने जिम्मेदारी से काम किया और संयम दिखाया लेकिन देश के पास अपने सभी लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी ताकत मौजूद है।'
यह भी पढ़ें: 'आतंक का जवाब तबाही,' शशि थरूर ने US को बताया क्यों हुआ ऑपरेशन सिंदूर
FATF की ग्रे सूची में डालने की अपील
औवेसी ने बहरीन सरकार से पाकिस्तान की कार्रवाइयों की निंदा करने और पाकिस्तान को FATF की ग्रे सूची में वापस लाकर आतंकवाद के वित्तपोषण पर अंकुश लगाने में मदद करने का भी आग्रह किया, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकी संगठनों से संबंध और अन्य मामलों में निगरानी किए जा रहे देश शामिल हैं।
ओवैसी ने कहा, 'हमारे देश में एकमत है, चाहे हम किसी भी राजनीतिक संबद्धता से जुड़े हों। हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हैं लेकिन जब हमारे देश की अखंडता की बात आती है, तो यह सही समय है कि हमारा पड़ोसी देश इसे समझे। मैं अनुरोध करता हूं और उम्मीद करता हूं कि बहरीन सरकार पाकिस्तान को एफएटीएफ की ग्रे सूची में वापस लाने में हमारी मदद करेगी क्योंकि इस पैसे का इस्तेमाल उन आतंकवादियों को समर्थन देने के लिए किया गया है।'
पहलगाम आतंकी हमले का किया जिक्र
बहरीन में एक खास बातचीत के दौरान सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक आतंकी हमले पर चिंता जताई। इस बातचीत के दौरान भारत से कई राजनीतिक नेताओं और प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया था। ओवैसी ने कहा कि इस तरह के आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार हमें यहां इसलिए भेजती है ताकि दुनिया को पता चले कि भारत पिछले कई सालों से आतंकवाद का सामना कर रहा है। हमने बहुत सारे मासूम लोगों को खोया है। जब तक पाकिस्तान इन आतंकवादी संगठनों को समर्थन देना बंद नहीं करता, तब तक ये समस्या बनी रहेगी।'
यह भी पढ़ें: इमरान खान ने PAK सरकार को कहा 'कठपुतली', बोले- सेना से करूंगा बात
बैठक में कौन-कौन था शामिल?
ओवैसी ने कहा कि एक महिला, जिसकी शादी सिर्फ छह दिन पहले हुई थी, अब विधवा हो गई है। एक दूसरी महिला, जिसकी शादी दो महीने पहले हुई थी, उसने भी अपने पति को इस हमले में खो दिया। बता दें कि इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा सांसद बैजयंत पांडा कर रहे थे। इसमें अन्य कई नेता शामिल थे जैसे निशिकांत दुबे, फांगनोन कोन्याक, रेखा शर्मा, असदुद्दीन ओवैसी, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आज़ाद और राजदूत हर्ष श्रृंगला।