logo

ट्रेंडिंग:

ऑस्ट्रेलिया में मन रहा था स्वतंत्रता दिवस, खालिस्तानियों ने की झड़प

ऑस्ट्रेलिया में भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शुक्रवार को खालिस्तान समर्थकों के नापाक हरकत करते हुए रुकावट पैदा कर दी।

India 79th Independence Day

खालिस्तानी समर्थक। Photo Credit- Social Media

ऑस्ट्रेलिया में भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शुक्रवार को खालिस्तान समर्थकों के नापाक हरकत की है। खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में रुकावट पैदी की है। द ऑस्ट्रेलिया टुडे की एक रिपोर्ट के बताया गया है कि यह घटना मेलबर्न स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर हुई।

 

इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रही है। वायरल वीडियो में भारतीयों और खालिस्तानियों के बीच तीखी बहस दिखाई दे रही है। ऑस्ट्रेलिया टुडे के मुताबिक, 'स्थानीय पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को बिगड़ने से रोक दिया।'

 

यह भी पढ़ें: बंटवारे और आजादी के 78 साल, कितने अमीर हो पाए भारत-पाकिस्तान?

ऑस्ट्रेलिया में बढ़े हमले

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में पिछले सालों में कई ऐसे मौके देखने को मिले हैं जब खालिस्तान समर्थकों ने अपनी गतिविधियां बढ़ाई है। पिछले महीने मेलबर्न स्थित स्वामीनारायण मंदिर और दो एशियाई रेस्टोरेंट पर नफरत भरे पोस्टर दिवारों पर लगा दिए गए थे। मेलबर्न के बोरोनिया में मौजूद मंदिर परिसर में 'गो होम ब्राउन सी**टी' संदेश के साथ एडॉल्फ हिटलर की एक तस्वीर स्प्रे से पेंट कर दी गई थी।

 

यह भी पढ़ें: भारत पर टैरिफ और पुतिन से मुलाकात का क्या कनेक्शन बता रहे ट्रंप?

पार्किंग विवाद के बाद हमला 

इससे एक दिन पहले एडिलेड में खालिस्तानी समर्थक ने एक भारतीय शख्स पर पार्किंग विवाद के बाद हमला कर दिया था। अधिकारियों ने इस घटना की जांच संभावित नस्लीय हमले के रूप में की थी। इसके अलावा, 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के दौरान खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के साथ झड़प की थी।

भारतीयों के खिलाफ हेट क्राइम में बढोतरी

ऑस्ट्रेलिया के अलावा आयरलैंड में भी भारतीयों पर कई तरह के हेट क्राइम और नस्लीय हमले हुए हैं। सबसे हालिया हमला एक छह साल की भारतीय लड़की पर हुआ, जिस पर बच्चों के एक समूह ने हमला किया और उसके गुप्तांगों पर वार किया। आयरिश राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस ने भी भारतीयों के खिलाफ हमलों की निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आह्वान किया है।

Related Topic:#Independence Day

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap