logo

ट्रेंडिंग:

बढ़ रहा इंतजार, फिर टला शुभांशु शुक्ला वाले Axiom-4 मिशन का लॉन्च

ISRO और NASA के संयुक्त स्पेस मिशन Axiom-4 का लॉन्च एक बार फिर से टाल दिया गया है। भारत के कैप्टन शुभांशु शुक्ला इसी मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने वाले हैं।

Axiom 4 Mission team

Axiom 4 मिशन की टीम, Photo Credit: NASA

अंतरिक्ष में जाने का सपना लिए बैठे भारत के अंतरिक्षयात्री और इंडियन एयरफोर्स के पायलट शुभांशु शुक्ला समेत तमाम भारतवासियों का इंतजार बढ़ता जा रहा है। कई बार इस मिशन का लॉन्च पहले ही टल चुका है। अब SpaceX ने बताया है कि कुछ तकनीकी समस्याओं के चलते इस Axiom-4 मिशन के लॉन्च को टाल दिया गया है। यह मिशन 11 जून यानी आज शाम 5:30 बजे लॉन्च किया जाना था लेकिन अब इसे टाला जा रहा है। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि अब इसे कब लॉन्च किया जा रहा है। SpaceX की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ समस्याएं सामने आई हैं जिन्हें ठीक किया जा रहा है।

 

इस मिशन को एलन मस्क की कंपनी SpaceX के चर्चित रॉकेट फाल्कन-9 की मदद से लॉन्च किया जाना है। अब SpaceX ने ही मिशन का लॉन्च टलने की जानकारी दी है और Axiom Space ने भी इसे रीपोस्ट किया है। बता दें कि भारत के कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अलावा तीन और अंतरिक्षयात्री इस मिशन का हिस्सा होंगे। ये चारों इंटरनेशन स्पेस स्टेशन में कुल 14 दिन बिताएंगे और दर्जनों प्रयोग करेंगे।

 

यह भी पढ़ें- 14 दिन, 4 अंतरिक्ष यात्री, 60 प्रयोग; Axiom-4 के बारे में सबकुछ जानिए

 

क्यों टला लॉन्च?

 

SpaceX ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'फिलहाल Falcon-9 लॉन्च में देरी है ताकि SpaceX की टीम को LOx लीक को ठीक करने का समय मिल सके। पोस्ट स्टैटिक फाइबर बूस्टर जांच के दौरान इस लीक का पता चला था। एक बार यह काम पूरा हो जाए और रेंज की उपलब्धता का पता चल जाए तो हम लॉन्च की नई तारीख बताएंगे।'

 

यह मिशन 10 जून को ही लॉन्च होना था लेकिन खराब मौसम की वजह से इसकी तारीख 11 जून को रख दी गई थी। इससे पहले इसकी लॉन्च डेट 29 मई को रखी गई थी लेकिन उसे बदलकर 8 जून को किया गया, फिर 10 जून किया गया, फिर 11 जून किया गया और अब यह तारीख भी बदल दी गई।

 

यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय शुभांशु शुक्ला कौन?

 

भारत के लिए यह मिशन खास इसलिए है कि कैप्टन राकेश शर्मा के बाद शुभांशु शुक्ला के रूप में कोई भारतीय स्पेस स्टेशन पर जा रहा है। 40 साल में यह दूसरा ऐसा स्पेस मिशन है जो है तो प्राइवेट लेकिन इसे सरकार का भी समर्थन मिल रहा है। इसमे भारत के कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अलावा, अमेरिका की पेही व्हीस्टन, पोलैंड के स्लावोज यूजान्स्की और हंगरी के तिबोर कापू भी शामिल हैं।

Related Topic:##ISRO#Axiom-4

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap