अंतरिक्ष में जाने का सपना लिए बैठे भारत के अंतरिक्षयात्री और इंडियन एयरफोर्स के पायलट शुभांशु शुक्ला समेत तमाम भारतवासियों का इंतजार बढ़ता जा रहा है। कई बार इस मिशन का लॉन्च पहले ही टल चुका है। अब SpaceX ने बताया है कि कुछ तकनीकी समस्याओं के चलते इस Axiom-4 मिशन के लॉन्च को टाल दिया गया है। यह मिशन 11 जून यानी आज शाम 5:30 बजे लॉन्च किया जाना था लेकिन अब इसे टाला जा रहा है। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि अब इसे कब लॉन्च किया जा रहा है। SpaceX की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ समस्याएं सामने आई हैं जिन्हें ठीक किया जा रहा है।
इस मिशन को एलन मस्क की कंपनी SpaceX के चर्चित रॉकेट फाल्कन-9 की मदद से लॉन्च किया जाना है। अब SpaceX ने ही मिशन का लॉन्च टलने की जानकारी दी है और Axiom Space ने भी इसे रीपोस्ट किया है। बता दें कि भारत के कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अलावा तीन और अंतरिक्षयात्री इस मिशन का हिस्सा होंगे। ये चारों इंटरनेशन स्पेस स्टेशन में कुल 14 दिन बिताएंगे और दर्जनों प्रयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें- 14 दिन, 4 अंतरिक्ष यात्री, 60 प्रयोग; Axiom-4 के बारे में सबकुछ जानिए
क्यों टला लॉन्च?
SpaceX ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'फिलहाल Falcon-9 लॉन्च में देरी है ताकि SpaceX की टीम को LOx लीक को ठीक करने का समय मिल सके। पोस्ट स्टैटिक फाइबर बूस्टर जांच के दौरान इस लीक का पता चला था। एक बार यह काम पूरा हो जाए और रेंज की उपलब्धता का पता चल जाए तो हम लॉन्च की नई तारीख बताएंगे।'
यह मिशन 10 जून को ही लॉन्च होना था लेकिन खराब मौसम की वजह से इसकी तारीख 11 जून को रख दी गई थी। इससे पहले इसकी लॉन्च डेट 29 मई को रखी गई थी लेकिन उसे बदलकर 8 जून को किया गया, फिर 10 जून किया गया, फिर 11 जून किया गया और अब यह तारीख भी बदल दी गई।
यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय शुभांशु शुक्ला कौन?
भारत के लिए यह मिशन खास इसलिए है कि कैप्टन राकेश शर्मा के बाद शुभांशु शुक्ला के रूप में कोई भारतीय स्पेस स्टेशन पर जा रहा है। 40 साल में यह दूसरा ऐसा स्पेस मिशन है जो है तो प्राइवेट लेकिन इसे सरकार का भी समर्थन मिल रहा है। इसमे भारत के कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अलावा, अमेरिका की पेही व्हीस्टन, पोलैंड के स्लावोज यूजान्स्की और हंगरी के तिबोर कापू भी शामिल हैं।