Axiom-4 Mission: शुभांशु शुक्ला का ड्रैगन शिप से देश के नाम संदेश
दुनिया
• FLORIDA CITY 25 Jun 2025, (अपडेटेड 15 Jul 2025, 2:30 PM IST)
Axiom-4 Mission में भारत सहित 4 देशों के अंतरिक्ष यात्री ISS के लिए रवाना हुए । देखिए इस मिशन से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट।

Axiom-4 मिशन हुआ लॉन्च।(Photo Credit: SpaceX/ X)
बुधवार 25 जून को NASA, Axiom स्पेस और SpaceX मिलकर एक खास मानव अंतरिक्ष मिशन 'Axiom-4 Mission' को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर रवाना कर रहे हैं। यह इस प्रकार का चौथा निजी अंतरिक्ष मिशन है। इस मिशन की खास बात यह है कि इसका पायलट भारत के शुभांशु शुक्ला हैं, जो इसरो (ISRO) का नेतृत्व कर रहे हैं। यह मिशन न केवल भारत, बल्कि पोलैंड और हंगरी जैसे देशों भी इसमें भागीदार हैं।
SpaceX का नया ड्रैगन यान इस मिशन में प्रयोग किया जा रहा है, जो फाल्कन 9 रॉकेट के ज़रिए NASA के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से उड़ान भरेगा। इस मिशन लॉन्च भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे हुआ।
Live Updates
June 25, 01:04
लॉन्च के कुछ ही देर बाद पृथ्वी पर लौटा Falcon 9
Axiom-4 स्पेस मिशन में SpaceX का ड्रैगन स्पेसशिप का इस्तेमाल किया गया है। मिशन लॉन्च के कुछ ही समय बाद Falcon 9 रॉकेट सफलतापूर्वक अपने लैन्डिंग बेस पर लौट आया। बता दें कि Falcon 9 बार-बार इस्तेमाल होने वाला , दो-स्टेज रॉकेट है जिसे SpaceX ने पृथ्वी की कक्षा से बाहर ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे बाद यह फिर वापस पृथ्वी पर लौट आता है।
Falcon 9’s first stage booster has landed at Landing Zone 1 pic.twitter.com/I5gI376fca
— SpaceX (@SpaceX) June 25, 2025
June 25, 12:52
ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन Axiom-4 मिशन को अद्भुत क्षण
ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन कहते हैं, 'यह एक अद्भुत क्षण है। यह भारत के लिए एक महान पल है। ग्रुप कैप्टन शुक्ला अन्य सदस्यों के साथ उड़ान भरा और यह एक सफल व अद्भुत लॉन्च था। यह भारत की अंतरिक्ष में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरने की तस्वीर है और वास्तव में वैश्विक मामलों में भारत की प्रमुख भूमिका की शुरुआत है।'
#WATCH | Delhi: On #AxiomMission4, Australian High Commissioner to India Philip Green says, "It's a wonderful moment. It's a great moment for India...Group Captain Shukla took off with the other members, and it was such a successful and wonderful liftoff. It's an image of India's… pic.twitter.com/t34aYjmBdr
— ANI (@ANI) June 25, 2025
June 25, 12:45
शुभांशु शुक्ला के पिता ने की मिशन के सफल होने की कामना
Axiom-4 मिशन के पायलट, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला कहते हैं, 'बहुत अच्छा लग रहा है। यह सब ईश्वर की कृपा है। मिशन उनका सफल रहे।' साथ ही उन्होंने कहा 'हम उन सभी लोगों के बहुत आभारी हैं जिन्होंने हमें आशीर्वाद दिया। हम उन सभी लोगों के बहुत आभारी हैं जिन्होंने हमारे बच्चे के लिए प्रार्थना की।'
VIDEO | Father of Indian astronaut Shubhanshu Shukla says, "We are deeply thankful to everyone who offered their blessings. We are truly grateful to all those who prayed for our child.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 25, 2025
Mother of Indian astronaut Shubhanshu Shukla says, "These are tears of joy, not of sorrow. The… pic.twitter.com/Z9UrxhjIN4
June 25, 12:35
Axiom-4 स्पेस टीम कब पहुंचेगी ISS
फ्लोरिडा स्थिति NASA स्पेस सेंटर से Axiom-4 मिशन लॉन्च हो चुका है। इस मिशन के पायलट भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला हैं और टीम को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने में करीब 28 घंटे का समय लगेगा। कल यानी 26 जून को ड्रैगन क्रू को लेकर ISS पहुंचेगा।
June 25, 12:29
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ड्रैगन से देशवासियों को दिया संदेश
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का Axiom 4 स्पेस एक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान से राष्ट्र के लिए संदेश दिया 'नमस्कार, मेरे प्यारे देशवासियों! क्या सफर है! 41 साल बाद हम फिर से अंतरिक्ष में हैं। यह एक अद्भुत सफर है। हम 7.5 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी चक्कर लगा रहे हैं। मेरे कंधों पर तिरंगा मुझे बताता है कि मैं आप सभी के साथ हूं। मेरी यह यात्रा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की नहीं, बल्कि भारत के मानव अंतरिक्ष प्रोग्राम की है। मैं चाहता हूं कि आप सभी इस यात्रा का हिस्सा बनें। आपका सीना भी गर्व से फूलना चाहिए...आइए, साथ मिलकर भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत करें। जय हिंद! जय भारत!'
WATCH | #Axiom4Mission pilot, Group Captain Shubhanshu Shukla says, "Namaskar, my dear countrymen! What a ride! We are back in the space once again after 41 years. It's an amazing ride. We are revolving around the Earth at a speed of 7.5 kilometres per second. The Tiranga… pic.twitter.com/46wW3lFKw2
— ANI (@ANI) June 25, 2025
June 25, 12:19
शुभांशु शुक्ला के परिवार और रिश्तेदारों ने मनाया जश्न
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के माता-पिता और रिश्तेदार, अमेरिका के फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से #Axiom4Mission के उड़ान भरने पर जश्न मना रहे हैं। शुभांशु शुक्ला इस मिशन के पायलट हैं।
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: Parents, relatives of IAF Group Captain & astronaut Shubhanshu Shukla, celebrate as #Axiom4Mission lifts off from NASA's Kennedy Space Centre in Florida, US.
— ANI (@ANI) June 25, 2025
The mission is being piloted by India's IAF Group Captain Shubhanshu Shukla. pic.twitter.com/bNTrlAq72r
June 25, 12:16
लिफ्ट ऑफ के केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र रहे मौजूद
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन, फ्रांसिस एडमसन एसी, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर और अन्य लोग एक्सियम 4 मिशन के लॉन्च के समय मौजूद रहे। यह मिशन भारत के IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला द्वारा पायलट किया जा रहा है।
June 25, 12:05
Axion 4 मिशन लॉन्च: ISS की ओर बढ़ा SpaceX ड्रैगन
SpaceX का ड्रैगन स्पेसशिप शुभांशु शुक्ला और अन्य तीन क्रू मेंबर को लेकर ISS की ओर निकल चुका है। अमेरिका के फ्लोरिडा में नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से यह लॉन्च हुआ। इस मिशन का नेतृत्व अमेरिकी कमांडर पेग्गी व्हिटसन कर रही हैं, जिसमें भारत के आईएएफ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मिशन पायलट हैं और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कापू और पोलैंड के स्लावोज उज्नानस्की-विस्नीस्की मिशन एक्सपर्ट्स हैं। यह क्रू स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट पर एक नए ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा कर रहा है।
WATCH | #Axiom4Mission lifts off from NASA's Kennedy Space Centre in Florida, US. The mission is being piloted by India's IAF Group Captain Shubhanshu Shukla. The crew is travelling to the International Space Station (ISS) on a new SpaceX Dragon spacecraft on the company's Falcon… pic.twitter.com/jPDKcB44NM
— ANI (@ANI) June 25, 2025
June 25, 11:09
ड्रैगन स्पेस शिप का हैच बंद हुआ और क्रू लॉन्च के लिए तैयार
SpaceX ने Axiom-4 मिशन पर अपडेट देते हुए बताया कि 'ड्रैगन का हैच बंद हो गया है, सभी संचार और सूट की जांच पूरी हो गई है, सीटें घुमा दी गई हैं, और एक्स-4 क्रू लॉन्च के लिए तैयार है।' बता दें कि इस मिशन के लिए ड्रैगन की पहली उड़ान है और मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशनों में पांचवीं उड़ान है। लॉन्च भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 12 बजे होगा।
June 25, 10:55
क्या है Axiom-4 मिशन का उद्देश्य?
Axiom-4 एक निजी स्पेस मिशन है, जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर भेजा जा रहा है। यह मिशन भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए खास है, क्योंकि यह देश करीब 40 साल बाद फिर से मानव अंतरिक्ष यात्रा में भाग ले रहे हैं। यह इन देशों का दूसरा मानव मिशन है लेकिन पहली बार ये तीनों देश एक साथ आईएसएस पर अंतरिक्ष यात्री भेज रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य विज्ञान और अनुसंधान को बढ़ावा देना है। इसमें कुल लगभग 60 वैज्ञानिक टेस्ट किए जाएंगी, जो भारत, अमेरिका, पोलैंड, हंगरी, सऊदी अरब, ब्राजील, नाइजीरिया, यूएई समेत 31 देशों का प्रतिनिधित्व करती हैं। यह मिशन अंतरराष्ट्रीय सहयोग और विज्ञान के क्षेत्र में एक नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है, जिसमें अंतरिक्ष के माध्यम से वैश्विक ज्ञान और इनोवेशन को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है।
June 25, 10:26
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की मां ने कहा- हमें कोई डर नहीं
आईएएफ ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला कहती हैं, 'हम इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। हमें कोई डर नहीं है, हमें बहुत खुशी और बहुत गर्व है।'
#WATCH | Mother of IAF Group Captain & astronaut Shubhanshu Shukla, Asha Shukla says, "...We cannot describe this in words...We are not scared (for Group Captain Shubhanshu Shukla) at all...We are delighted, we are very proud." https://t.co/WxV35EmuNB pic.twitter.com/CfIRHsfuRE
— ANI (@ANI) June 25, 2025
June 25, 10:11
Axiom- 4 पर केंद्रीय मंदिर डॉ. जितेंद्र सिंन्ह ने भी दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी X पर जानकारी देते हुए बताया कि , भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज लॉन्च से पहले अन्य तीन अंतरिक्ष यात्रियों के साथ जुड़ गए हैं। यह लॉन्च आज दोपहर 12:01 बजे IST पर होने वाला है।
Update on #AXIOM4 Mission to International Space Station (ISS):
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) June 25, 2025
Indian astronaut Group Captain Subhanshu Shukla formally joins the other three crew members for the much-awaited launch, as of now, scheduled around 12:01 PM IST today. pic.twitter.com/xcxK49u6x4
June 25, 10:03
कौन हैं Axiom-4 मिशन के पायलट शुभांशु शुक्ला
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जन्मे शुभांशु शुक्ला अंग्रेजी और हिंदी दोनों में पारंगत हैं। 2005 में, उन्होंने अपना आर्मी ट्रेनिंग पूरी की और NDA से कंप्यूटर साइंस में विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की। 2006 में उन्हें भारतीय वायु सेन के लड़ाकू विंग में कमीशन दिया गया। एक अनुभवी पायलट के रूप में, शुक्ला को Su-30 MKI, MiG-21, MiG-29, जगुआर, हॉक जैसे फाइटर जेट्स में 2,000 घंटों की उड़ान के अनुभव है। मार्च 2024 में उन्हें ग्रुप कैप्टन रैंक मिला।
.@NASA, @Axiom_Space, and @SpaceX continue reviewing launch opportunities for Axiom Mission 4. NASA is standing down from a launch on Sunday, June 22, and will target a new launch date in the coming days. https://t.co/GKAvaAd4UH
— International Space Station (@Space_Station) June 19, 2025
June 25, 09:35
Axiom 4 मिशन में पायलट हैं शुभांशु शुक्ला
Axiom-4 मिशन की कमान अनुभवी और पूर्व NASA अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन के हाथों में है। उनके साथ भारत से शुभांशु शुक्ला पायलट के रूप में जा रहे हैं और इसरो का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसके अलावा, पोलैंड के स्लावोस उजनास्की-विशनेव्स्की और हंगरी के तिबोर कापु मिशन एक्स्पर्ट्स के तौर पर शामिल हैं। दोनों यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap