नासा ने मंगलवार को घोषणा की कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए एक्सियम मिशन-4 (Ax-4) की लॉन्चिंग अब बुधवार, 25 जून को होगी। यह मिशन पहले कई बार स्थगित हो चुका था, क्योंकि तकनीकी समस्याओं, खराब मौसम और सुरक्षा चिंताओं ने इसे प्रभावित किया था। लेकिन अब सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और अंतरिक्ष यात्री मिशन के लिए तैयार हैं।
इस मिशन की कमान संभालेंगी नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री और अब एक्सियम स्पेस में मानव अंतरिक्ष उड़ान की निदेशक पेगी व्हिटसन। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की ओर से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इस मिशन के पायलट होंगे। उनके साथ पोलैंड के स्लावोस उज़नांस्की-विस्निव्स्की और हंगरी के टिबोर कपु, जो यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, मिशन विशेषज्ञ के रूप में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ेंः फ्लाइट टेस्ट के दौरान बेस पर ही SpaceX Starship में हुआ भीषण धमाका
तैयारी पूरी
लॉन्चिंग की प्रोसेस फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से होगी। स्पेसएक्स का फाल्कन 9 रॉकेट और ड्रैगन अंतरिक्ष यान पूरी तरह तैयार हैं और अच्छी स्थिति में हैं। सभी अंतरिक्ष यात्री इस समय प्री-फ्लाइट क्वारंटाइन में हैं, ताकि वे मिशन के लिए पूरी तरह तैयार रहें।
शुभांशु शुक्ला भी जाएंगे
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के एक अनुभवी पायलट हैं, जो उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं। वे 1984 में राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे। शुभांशु ने मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई जैसे लड़ाकू विमानों में 2,000 घंटे से अधिक की उड़ान भरी है। उनकी विशेषज्ञता और अनुभव इस मिशन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
क्या है मिशन
एक्सियम मिशन-4 प्राइवेट स्पेस मिशन के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है। यह मिशन नासा, एक्सियम स्पेस, इसरो और ईएसए के सहयोग से भेजा जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर यह मिशन साइंटिफिक स्टडी और रिसर्च को बढ़ावा देगा। यह मिशन भारत के लिए भी गर्व की बात है, क्योंकि शुभांशु शुक्ला के नेतृत्व में भारत स्पेस रिसर्च में अपनी मजबूत स्थिति को साबित करेगा।
यह भी पढ़ें: Axiom-4 अंतरिक्ष मिशन में फिर हुई देरी, अब 22 जून को होगी लॉन्चिंग
अंतिम चरण में तैयारी
स्पेसएक्स और नासा की टीमें लॉन्चिंग के लिए अंतिम जांच कर रही हैं। मौसम की स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि लॉन्चिंग सुचारू रूप से हो सके। शुभांशु शुक्ला ने कहा, 'यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। हम सभी इस मिशन को सफल बनाने के लिए तैयार हैं।' यह मिशन न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा है। शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम की यह यात्रा अंतरिक्ष अनुसंधान में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।