logo

ट्रेंडिंग:

'पाक सेना की जिद में मारे गए 214 बंधक', BLA का नया दावा

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक मामले में बलूच लिब्रेशन आर्मी ने नया दावा किया है। बीएलए ने कहा कि पाकिस्तानी सेना की जिद की वजह से 214 बंधक मारे गए।

Balochistan Liberation New Claim

पाकिस्तान ट्रेन हाइजैक, Photo Credit: AI generated pic

पाकिस्तान ट्रेन हाइजैक मामले में बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। BLA ने दावा किया है कि उसने युद्धबंदियों की अदला-बदली के लिए पाकिस्तानी सेना को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।

 

अपने कर्मियों की जान बचाने का पाक सेना के पास यह आखिरी मौका था। BLA ने कहा कि पाकिस्तान ने बातचीत के बजाय जिद और सैन्य अहंकार को प्राथमिकता दी जिसके चलते जाफर एक्सप्रेस में सवार 214 बंधकों को मार गिराया। 

 

यह भी पढ़ें: 41 देशों पर ट्रैवल बैन लगाएगा अमेरिका! आखिर क्या है ट्रंप का प्लान?

 

'पाक सेना की जिद में गई 214 बंधक को मार डाला' 

समूह ने झड़पों में मारे गए अपने 12 लड़ाकों को भी 'सम्मानित' किया। उन्होंने मजीद ब्रिगेड के पांच लड़ाकों के बलिदानों को भी मान्यता दी जो आत्मघाती हमलों के लिए जानी जाने वाली BLA ब्रांच है। बीएलए ने दावा किया कि पाकिस्तान की महज एक जिद की वजह से 214 कर्मियों को मार डाला। 

 

'पाकिस्तान सेना का अभियान विफल रहा'

संगठन ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी एसएसजी कमांडो बंधकों को बचाने के बजाय जिद पर टिक रहे जिसके परिणामस्वरूप काफी संख्या में लोगों का मार गिराया। BLA ने कहा कि लंबी लड़ाई के बाद, शेष बंधकों को भी मार दिया गया।

 

इसके अलावा, बीएलए ने जाफर एक्सप्रेस से बंधकों को सफलतापूर्वक छुड़ाने के पाकिस्तानी सेना के दावों का भी खंडन किया। संगठन ने कहा कि  बंधकों को युद्ध के नियमों के तहत पहले दिन ही रिहा कर दिया गया था। उन्होंने पाकिस्तान के सैन्य अभियान को विफल माना।

 

यह भी पढे़ं: US वीजा हुआ रद्द तो खुद हुई सेल्फ डिपोर्ट, कौन हैं रंजनी श्रीनिवासन?

11 मार्च को क्या हुआ था?

बीएलए ने इस बात पर जोर दिया कि लड़ाई जारी है और उनके लड़ाके घात लगाकर पाकिस्तानी सेना को निशाना बना रहे हैं। 11 मार्च 2025 को, जाफर एक्सप्रेस को बलूचिस्तान के बोलन क्षेत्र में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था। इस घटना में लगभग 500 यात्री सवार थे, और आतंकवादियों ने ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में रोककर यात्रियों को बंधक बना लिया था। इस मुठभेड़ में 6 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।

Related Topic:#baloch train hijack

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap